पिथौरागढ़: राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को धारचूला में मिठाई की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. नायब तहसीलदार मनीषा बिष्ट और एसआई पूजा रानी के नेतृत्व में टीम ने दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की.
इस दौरान सभी दुकानों से मिठाइयों के सैंपल लिए गए. साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर दुकानदारों को फटकार भी लगाई. बता दें कि होली के मद्देनजर जिले भर में मिठाई की दुकानों और गोदामों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जानिए, उत्तराखंड की इन बेटियों की अनसुनी कहानियां
नायब तहसीलदार मनीषा बिष्ट का कहना है कि निरीक्षण के दौरान कई दुकानों पर साफ-सफाई के कोई इंतजाम देखने को नहीं मिले, जिस पर दुकानदारों को साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही दुकान से लिये गए मिठाइयों के सैंपल निरीक्षण के लिए पिथौरागढ़ मुख्यालय भेज दिए गए हैं.