पिथौरागढ़: 1971 के युद्ध में भारत द्वारा पाकिस्तान को शिकस्त देने के 50 वर्ष पूरे होने पर भारतीय सेना की ओर से निकाली जा रही स्वर्णिम महाविजय मशाल पिथौरागढ़ की बॉर्डर तहसील धारचूला पहुंच गई है. धारचूला पहुंचने पर सैन्य क्षेत्र में महाविजय मशाल का भव्य स्वागत किया गया.
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही 1971 युद्ध के नायकों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सेना के अधिकारियों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. भारतीय सेना के उपकमान अधिकारी कर्नल प्रदीप सिंह ने बताया कि इस यात्रा का मकसद 1971 के योद्धाओं को याद करना और लोगों में देशभक्ति का जज्बा भरना है.
यह भी पढ़ें-EXCLUSIVE: पीएसी जवानों के लिए खुशखबरी, 75 हेड कॉन्स्टेबल का हुआ प्रमोशन
आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री की ओर से इस महाविजय मशाल को दिल्ली से रवाना किया गया जो पूरे देश में ले जायी जा रही है.