पिथौरागढ़: प्रदेश में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. जिले के ऊंचे इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. बुधवार रात पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग और छिपलाकेदार की चोटियों में जमकर बर्फबारी हुई. बर्फ गिरने से ऊंची चोटियां सफेद चादर में लिपट गई हैं. ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने से मौसम भी काफी ठंडा हो गया है. सितंबर के महीने में बर्फबारी शुरू होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल सर्दियों में जमकर बर्फबारी होगी.
पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में बुधवार रात मौसम की पहली बर्फबारी हुई. गुरुवार सुबह मुनस्यारी और धारचूला के ऊंचे इलाके बर्फ की सफेद चादर से लिपटे नजर आए. ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के चलते के जिले भर में शीत लहर शुरू हो गयी है साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है.
पढ़ें-रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने नीलाम की बाइक, पीड़ित ने SSP से लगाई गुहार
मुनस्यारी क्षेत्र में लोग अलाव सेकते हुए दिखाई दिये. इस साल बर्फबारी जल्द शुरू होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि सर्दियों में जमकर बर्फ गिरेगी. वहीं बर्फबारी ने टैंटों और राहत शिविरों में रह रहे आपदा प्रभवितों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.