पिथौरागढ़: बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पर रंगदारी का आरोप लगाने वाला ठेकेदार सवालों के घेरे में आ गया है. शिकायतकर्ता बांकेलाल चौधरी ने नियमों को ठेंगा दिखाते हुए सरकारी जमीन पर अवैध बिल्डिंग खड़ी कर दी है. जिस जमीन पर ठेकेदार ने बिल्डिंग तैयार की गई है, उसमें अधिकांश हिस्सा सरकारी है. यही नहीं बिना नक्शा पास कराए ठेकेदार ने निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया है.
पिथौरागढ़ में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष गोविंद महर पर रंगदारी के मामले में नया मोड़ आ गया है. रंगदारी की शिकायत करने वाला ठेकेदार खुद सवालों के घेरे में हैं. शिकायतकर्ता ठेकेदार बांकेलाल चौधरी ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया है. जिस जमीन पर अवैध निर्माण किया गया है, वो सिंचाई विभाग की है.
ये भी पढ़ें: CORONA: उत्तराखंड में मिले 1,391 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 34,407
ये सब कुछ जिला विकास प्राधिकरण की नाक के नीचे होता रहा, लेकिन रोकने वाला कोई नहीं था. मामला तूल पकड़ने के बाद प्रशासन ने बिल्डिंग सीज कर दी है. मगर इस पूरे मामले में जिला विकास प्राधिकरण की भूमिका सबसे अधिक सवालों में घेरे में है. बीते दिनों ही ठेकेदार बांकेला चौधरी ने बीजेपी नेता पर 2 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था और उसकी ऑडियो क्लीप भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.