ETV Bharat / state

बेटी बचाओ अभियान को साकार कर रही ग्रामीण रामलीला, लड़कियां निभा रहीं किरदार - बेरीनाग के ग्रामीण क्षेत्रों की रामलीला

कांडे किरोली और थर्प में आयोजित रामलीला में राम, लक्ष्मण, सीता और सखी का पात्र लड़कियों द्वारा अभिनय किया जा रहा है.

रामलीला
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 1:01 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 5:06 PM IST

बेरीनागः पहाड़ों में होने वाली रामलीलाओं में अधिकांश में पुरुष ही पात्रों की भूमिका में होते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही रामलीलाओं में लड़कियां भी खुलकर अभिनय कर रही हैं. कांडे किरोली और थर्प में आयोजित रामलीला में राम, लक्ष्मण, सीता और सखी का पात्र लड़कियों द्वारा किया जा रहा है. बेरीनाग विकासखंड के कांडे किरोली में आयोजित रामलीला में आधे से अधिक मुख्य पात्रों में लड़कियों द्वारा अभिनय किया जा रहा है.

ग्रामीण रामलीला में लड़कियां निभा रहीं अधिकांश किरदार.

रामलीला कमेटी के आयोजकों ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पिछले पांच वर्षो से लगातार यहां कई पात्रों में लड़कियों द्वारा अभियन किया जा रहा है. इनके अभिनय को देखकर महिलाओं को आगे आने का मौका मिलेगा.

राम की भूमिका निभाने वाली निकिता पंत बताती हैं कि पहली बार राम के पात्र का अभिनय करने में बहुत खुशी के साथ भगवान के प्रति भावना भी जुड़ रही है. यहां पर मुझे यह महसूस नहीं हो रहा है कि मैं लड़की होने के बाद भी राम का पात्र निभा रही हूं. वहीं लक्ष्मण का विशेष अभिनय कर रही डॉली कार्की बताती हैं कि दूसरी बार यह वे लक्ष्मण का अभियन कर रही हैं.

अभियन के दौरान कहीं भी कोई हिचक और शर्म महसूस नहीं होती है. स्थानीय लड़कियों से रामलीला में अधिक से अधिक अभियन करने की अपील की गई है. वहीं सीता के अभियन में मनीषा पंत बताती हैं कि सीता का अभियन रामलीला के दौरान शुरू लेकर अंत बहुत भावात्मक अभिनय रहा.

यह भी पढ़ेंः कण्वनगरी में लगेगा विश्व का पहला मुस्लिम योग शिविर, कई देशों के लोग करेंगे शिरकत

रामलीला में विभिन्न पात्रों को तालीम देने वाले हारमोनियम मास्टर हीरा कार्की बताते हैं कि पिछले दो दशक से रामलीला में पात्रों को तालीम देने के साथ ही अभिनय की बारीकियों को सिखाया जाता है. यहां पर पिछले पांच वर्षों से लड़कियों द्वारा विभिन्न पात्रों की भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई जा रही है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को धरातल में पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है.

बेटियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को इस रामलीला के माध्यम से एक संदेश देने का भी प्रयास किया गया है. विधायक मीना गंगोला, ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने लड़कियों द्वारा की जा रही रामलीला की सरहाना करते हुए कहा कि सरकार से इस रामलीला को मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

बेरीनागः पहाड़ों में होने वाली रामलीलाओं में अधिकांश में पुरुष ही पात्रों की भूमिका में होते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही रामलीलाओं में लड़कियां भी खुलकर अभिनय कर रही हैं. कांडे किरोली और थर्प में आयोजित रामलीला में राम, लक्ष्मण, सीता और सखी का पात्र लड़कियों द्वारा किया जा रहा है. बेरीनाग विकासखंड के कांडे किरोली में आयोजित रामलीला में आधे से अधिक मुख्य पात्रों में लड़कियों द्वारा अभिनय किया जा रहा है.

ग्रामीण रामलीला में लड़कियां निभा रहीं अधिकांश किरदार.

रामलीला कमेटी के आयोजकों ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पिछले पांच वर्षो से लगातार यहां कई पात्रों में लड़कियों द्वारा अभियन किया जा रहा है. इनके अभिनय को देखकर महिलाओं को आगे आने का मौका मिलेगा.

राम की भूमिका निभाने वाली निकिता पंत बताती हैं कि पहली बार राम के पात्र का अभिनय करने में बहुत खुशी के साथ भगवान के प्रति भावना भी जुड़ रही है. यहां पर मुझे यह महसूस नहीं हो रहा है कि मैं लड़की होने के बाद भी राम का पात्र निभा रही हूं. वहीं लक्ष्मण का विशेष अभिनय कर रही डॉली कार्की बताती हैं कि दूसरी बार यह वे लक्ष्मण का अभियन कर रही हैं.

अभियन के दौरान कहीं भी कोई हिचक और शर्म महसूस नहीं होती है. स्थानीय लड़कियों से रामलीला में अधिक से अधिक अभियन करने की अपील की गई है. वहीं सीता के अभियन में मनीषा पंत बताती हैं कि सीता का अभियन रामलीला के दौरान शुरू लेकर अंत बहुत भावात्मक अभिनय रहा.

यह भी पढ़ेंः कण्वनगरी में लगेगा विश्व का पहला मुस्लिम योग शिविर, कई देशों के लोग करेंगे शिरकत

रामलीला में विभिन्न पात्रों को तालीम देने वाले हारमोनियम मास्टर हीरा कार्की बताते हैं कि पिछले दो दशक से रामलीला में पात्रों को तालीम देने के साथ ही अभिनय की बारीकियों को सिखाया जाता है. यहां पर पिछले पांच वर्षों से लड़कियों द्वारा विभिन्न पात्रों की भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई जा रही है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को धरातल में पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है.

बेटियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को इस रामलीला के माध्यम से एक संदेश देने का भी प्रयास किया गया है. विधायक मीना गंगोला, ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने लड़कियों द्वारा की जा रही रामलीला की सरहाना करते हुए कहा कि सरकार से इस रामलीला को मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

Intro:बेटियां निभा रही हैं पात्र रामलीला में Body:बेरीनाग।
कांडे किरोली की रामलीला में बेटिया निभा रही है राम लक्ष्मण सीता का पात्र

बेरीनाग । पहाडों में होने वाली रामलीलाओं में अधिकाश में विभिन्न स्थानों मंे पुरूष ही पात्र की भूमिका मंें होते है लेकिन विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही रामलीलाओं लडकिया भी खुलकर अभियन कर रही है। विकास खंड के कांडे किरोली और थर्प में आयोजित रामलीला में राम लक्ष्मण सीता और सखी का पात्र लडकियों के द्वारा अभिनय किया जा रहा हे।बेरीनाग विकास खंड के कांडे किरोली में आयोजित रामलीला में आधे से अधिक मुख्य पात्रों में लकडियों के द्वारा अभिनय किया जा रहा है। रामलीला कमेटी के आयोजकों ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत पिछले पांच वर्षो से लगातार यहां पर कई पात्रों में लडकियों के द्वारा अभियन किया जा रहा है। इनके अभिनय को देखकर महिलाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। राम की भूमिका निभाने वाली निकीता पंत बताती है पहली बार राम के पात्र का अभिनय करने में बहुत खुशी के साथ एक भगवान के प्रति भवाना भी जुड रही है। यहां पर कही पर मुझे यह महसूस नही हो रहा है की मैं लड़की होेने के बाद भी राम का पाढ़ खेल रही हू।वही लक्ष्मण का विशेष अभिनय कर रही डौली कार्की बताती है दूसरी बार यह लक्ष्मण का अभियन कर रही है अभियन करने के दौरान कही भी कोई हिचक और शर्म महसूस नही होती है स्थानीय लकडियों से रामलीला के अभिनय मंें अधिक से अधिक अभियन करने की अपील की है। वही सीता के अभियन में मनीष पंत बताते ही सीता का अभियन रामलीला के दौरान शुरू लेकर अंत बहुत भावात्मक अभियन होेने के बाद इस पर अभियन करना बहुत अच्छा लगता है। रामलीला में विभिन्न पात्रों को तालीम देने वाले हारमोनियम मास्टर हीरा कार्की बताते है पिछले दो दशक से रामलीला में पात्रों को तालीम देने के साथ उनके अभिनय के बारिकयों को सीखाय जाता है यहां पर पिछले पांच वर्षो से लडकियों के द्वारा विभिन्न पात्रों की भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई जा रही है।बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नारे को धरातल में पर उतारने के लिए बेटियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को इस रामलीला के माध्यम एक संदेश देने का भी प्रयास किया गया है। विधायक मीना गंगोला ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने लडकियों के द्वारा की जा रही रामलीला की सरहाना करते हुए कहा कि सरकार से इस रामलीला को मदद दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
बेरीनाग से प्रदीप महरा की रिपोर्ट
बाइट निकीता पंत राम की पात्र
बाइट डोली कार्की लक्ष्मण की पात्र।।
बाइट मनीषा पंत सीता की पात्र Conclusion:पहल
Last Updated : Nov 20, 2019, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.