पिथौरागढ़/रामनगरः पिथौरागढ़ में नाबालिग लड़की को जंगल ले जाकर रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं आरोपी गर्भवती होने के डर से लड़की को अपने दूसरे घर ले गया था. जहां उसने लड़की को रखा हुआ था, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि, लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है.
पिथौरागढ़ कोतवाली प्रभारी चंचल शर्मा ने बताया कि पिथौरागढ़ के जजराली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी 16 वर्षीय बेटी बीती 19 अगस्त की सुबह अपनी बुआ के घर से अस्पताल जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन शाम तक वो घर वापस नहीं लौटी. काफी तलाश करने पर उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
तहरीर के आधार पर पिथौरागढ़ कोतवाली में धारा 365 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. लड़की की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई. तमाम जांच पड़ताल करने पर लड़की को पुलिस ने संदीप टम्टा के घर से बरामद किया. पूछताछ में लड़की ने बताया कि 9 महीने पहले संदीप टम्टा से उसकी जान पहचान हुई थी. दोनों एक दूसरे से फोन पर बातें करते थे.
करीब 2 महीने पहले संदीप उसे जंगल में ले गया था. जहां उसने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता का आरोप था कि आरोपी डरा धमका कर करीब 3-4 बार जंगल में ले गया. जहां उसका रेप किया. वहीं, गर्भवती होने के डर से आरोपी शादी की बात कह कर उसे अपने साथ ले गया. संदीप के दो घर हैं, जिस घर में वो रह रहे थे. वहां कोई नहीं रहता था.
ये भी पढ़ेंः युवती को बेहोश कर लूटी अस्मत, अश्लील वीडियो का डर दिखाकर किया ब्लैकमेल, पुलिस किया गिरफ्तार
पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363/366/376 समेत 5/6 पॉक्सो की धारा की बढ़ोतरी की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. नाबालिग लड़की को मेडिकल परीक्षण के बाद सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया. जबकि, आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई.
रामनगर में फरार लकड़ी तस्कर गिरफ्तारः रामनगर कोतवाली पुलिस ने वन निगम के कर्मियों के साथ मारपीट कर फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. दरअसल, रामनगर के तराई पश्चिमी के ज्वाला वन क्षेत्र में वन निगम कर्मचारियों की ओर से लॉट का कटान कराया जा रहा था. इसी दौरान लकड़ी तस्करों ने निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी.
इतना ही नहीं तस्कर लकड़ी लूटकर भी ले गए थे. इस मामले में कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने डकैती समेत विभिन्न धाराओं में तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जबकि, गदरपुर के कुईखेड़ा का गुरमेल सिंह घटना के बाद से फरार चल रहा था. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.