पिथौरागढ़: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निधन की झूठी खबर फेसबुक पर पोस्ट करने वाले आरोपी नरेंद्र मेहता के खिलाफ पिथौरागढ़ में राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बीती रात नरेंद्र मेहता के फेसबुक अकाउंट से सीएम के निधन की झूठी अफवाह वाला पोस्ट किया था. जिस पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
आपको बता दें कि नरेंद्र मेहता नाम के फेसबुक अकाउंट से बीती रात सीएम त्रिवेंद्र रावत का निधन की झूठी खबर पोस्ट किया गया था. मामले का संज्ञान लेते हुए पिथौरागढ़ प्रशासन ने एक्शन लिया. डीएम विजय जोगदंडे ने बताया कि आरोपी की पहचान हो गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी हो जाएगी.
ये भी पढ़े: सोशल मीडिया पर फैलाई CM के निधन की अफवाह, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
झूठी पोस्ट करने वाला नरेंद्र मेहता गणाई गंगोली तहसील के बनकोट का रहने वाला बताया जा रहा है. आपको बता दें कि बीते रोज प्रदेश के कई फेसबुक यूजर्स ने बिना सोचे समझे सीएम त्रिवेंद्र के निधन की झूठी खबर अपने फेसबुक वॉल पर शेयर कर दिया था. वहीं, जिन लोगों ने ये झूठी अफवाह फैलाई है, उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.