पिथौरागढ़: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व योजना का देशव्यापी स्तर पर शुभारंभ किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में जनपद पिथौरागढ़ से जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल के साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी और अपर मुख्य अधिकारी ने प्रतिभाग किया.
इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत पिथौरागढ़ को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्राप्त करने पर पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त स्मृति चिह्न भेंट किया. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेबिनार के माध्यम से देश के समस्त राज्यों के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार का डिजिटल हस्थानान्तरण किया. साथ ही प्रथम चरण के 6 राज्यों में स्वामित्व योजना के अंतर्गत सम्पत्ति कार्ड का ई-वितरण करते हुए स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया.
पढ़ें- पंचायती राज दिवस पर उत्तराखंड की 10 पंचायतों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
इन पंचायतों को दिया गया राष्ट्रीय पुरस्कार
दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार
- जिला पंचायत, पिथौरागढ़
- क्षेत्र पंचायत जखोली (रुद्रप्रयाग)
- क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल (पौड़ी)
- ग्राम पंचायत सिमलास (देहरादून)
- ग्राम पंचायत मथ (उत्तरकाशी)
- ग्राम पंचायत देवजनी (उत्तरकाशी)
- ग्राम पंचायत पुरोहितवाला (देहरादून)
नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार
- ग्राम पंचायत दियाडी (उत्तरकाशी)
बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार
- ग्राम पंचायत बादामवाला (देहरादून)
ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार
- ग्राम पंचायत अटकफार्म (देहरादून)