ETV Bharat / state

पेयजल के लिए ग्रामीण परेशान, जल संस्थान के कार्यालय में जड़ा ताला

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 7:22 AM IST

पिथौरागढ़ के धारचुला नगरपालिका के कुटीखेड़ा में पेयजल की किल्लत से नाराज लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 महीने से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है.

pithoragarh jal sansthan news
जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन.

पिथौरागढ़: धारचुला में पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर अपने गुस्से का इजहार किया. ग्रामीणों का कहना है कि आपदा के कारण पेयजल लाइन ध्वस्त होने से पिछले 6 महीने से पेयजल संकट गहराया हुआ है.

जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन.

विभागीय अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं. धारचुला नगरपालिका के कुटीखेड़ा में पेयजल की किल्लत से नाराज लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की. इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 महीने से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है, लोग कई किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं, जिस कारण उनकी आम दिनचर्या पटरी से उतर चुकी है.

यह भी पढ़ें-179 साल की हुई सरोवर नगरी, मनाया गया जन्मदिन

ग्रामीणों का कहना है कि जल संस्थान कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने के बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते के भीतर पेयजल संकट को दूर नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पिथौरागढ़: धारचुला में पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर अपने गुस्से का इजहार किया. ग्रामीणों का कहना है कि आपदा के कारण पेयजल लाइन ध्वस्त होने से पिछले 6 महीने से पेयजल संकट गहराया हुआ है.

जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन.

विभागीय अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं. धारचुला नगरपालिका के कुटीखेड़ा में पेयजल की किल्लत से नाराज लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की. इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 महीने से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है, लोग कई किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं, जिस कारण उनकी आम दिनचर्या पटरी से उतर चुकी है.

यह भी पढ़ें-179 साल की हुई सरोवर नगरी, मनाया गया जन्मदिन

ग्रामीणों का कहना है कि जल संस्थान कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने के बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते के भीतर पेयजल संकट को दूर नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.