पिथौरागढ़: मुनस्यारी तहसील में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे में बीआरओ की कार्यप्रणाली के चलते लोग फजीहत झेलने को मजबूर हैं. भारी बारिश के चलते मुनस्यारी के कैंठी बैंड में सड़क पूरी तरह बंद हो गयी. इसी दौरान शवदाह के लिए जा रहे लोग रास्ते में ही फंस गए. जब लोगों ने बीआरओ से संपर्क किया तो उन्हें विभाग से संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद मृतक के परिजन खुद ही मार्ग को खोलने में जुट गए.
इस दौरान लोगों में आक्रोश देखने को मिला. मृतक के परिजनों ने सड़क खोलने के लिए जब बीआरओ से संपर्क किया तो कोई भी मदद के लिए नहीं आया. जिसके बाद शवदाह करने जा रहे लोगों ने 3 घण्टे की मशक्कत के बाद मार्ग को खोला.
पढ़ें- उत्तरकाशी: उफनती नदी के बीच फंसी वैन, जिला मुख्यालय से कटे कई गांव
दरअसल, पापड़ी गांव निवासी कृपाल सिंह के शव दाह के लिए जब परिजन जा रहे थे तो मार्ग बंद होने से वे रास्ते में ही फंस गए. लोगों ने रस्सी और बेलचे की मदद से सड़क पर जमा मलबे को हटाया. जिसके बाद परिजन शव दाह के लिए जा सके.