ETV Bharat / state

गंगोलीहाट में कूड़े की समस्या से लोग परेशान, सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन

गंगोलीहाट में कूड़े की समस्या से लोग परेशान हो चुके हैं. यही वजह है कि अब लोगों को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रह है. आज भी महाकाली टैक्सी यूनियन और व्यापार मंडल से जुड़े लोग सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया.

Garbage Problem in Gangolihat
गंगोलीहाट में कूड़े की समस्या
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 5:06 PM IST

गंगोलीहाटः पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में लोग की कूड़े की समस्या से आजिज आ चुके हैं. यहां बीते कई महीनों से महाकाली टैक्सी स्टैंड के पास कूड़ा डंप किया जा रहा है. जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को बदबू व गंदगी से दो चार होना पड़ रहा है, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं निकाला गया है. जिससे नाराज महाकाली टैक्सी यूनियन और व्यापार मंडल आज सड़कों पर उतरे और जोरदार नारेबाजी की.

महाकाली टैक्सी यूनियन गंगोलीहाट अध्यक्ष उमेश चंद्र भट्ट और व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में लोगों ने आज कूड़े निस्तारण की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने सबसे पहले वाहनों का आवागमन बंद कराया, फिर नगर पंचायत और तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर पंचायत कार्यालय गंगोलीहाट तक जुलूस निकाला. इस दौरान ज्यादातर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे.

गंगोलीहाट में प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः शहरी विकास मंत्री के शहर में गंदगी से परेशान जनता, पार्षदों ने ACS से लगाई गुहार

व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश धनिक ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत को एक ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही 7 दिन के भीतर टैक्सी स्टैंड के पास कूड़े को हटाने की मांग की. उन्होंने कूड़ा निस्तारण न होने पर आगामी 3 अगस्त से गंगोलीहाट मुख्य बाजार में क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी. बता दें कि टैक्सी स्टैंड के पास जहां कूड़ा डाला जा रहा है, वहां पर इंटर कॉलेज भी हैं. जिससे छात्रों को आवाजाही में काफी दिक्कतें होती है.

एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि टैक्सी स्टैंड के पास कूड़ा डालने से जहां यात्रियों, चालकों, जीआईसी के छात्र-छात्राओं, व्यापारियों, हाट गांव के लोगों को परेशानी हो रही है. गंगोलीहाट नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कूड़ा हटाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कूड़ा पहले से चयनित स्थान वन पंचायत हाट के गंगा नाथ मंदिर के पास डलवाने को कहा है. कल यानी 28 जुलाई को हाट गांव की जनता और वन पंचायत हाट के लोगों के साथ बैठक की जाएगी. जिसमें आगे का निर्णय लिया जाएगा.

गंगोलीहाटः पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में लोग की कूड़े की समस्या से आजिज आ चुके हैं. यहां बीते कई महीनों से महाकाली टैक्सी स्टैंड के पास कूड़ा डंप किया जा रहा है. जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को बदबू व गंदगी से दो चार होना पड़ रहा है, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं निकाला गया है. जिससे नाराज महाकाली टैक्सी यूनियन और व्यापार मंडल आज सड़कों पर उतरे और जोरदार नारेबाजी की.

महाकाली टैक्सी यूनियन गंगोलीहाट अध्यक्ष उमेश चंद्र भट्ट और व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में लोगों ने आज कूड़े निस्तारण की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने सबसे पहले वाहनों का आवागमन बंद कराया, फिर नगर पंचायत और तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर पंचायत कार्यालय गंगोलीहाट तक जुलूस निकाला. इस दौरान ज्यादातर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे.

गंगोलीहाट में प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः शहरी विकास मंत्री के शहर में गंदगी से परेशान जनता, पार्षदों ने ACS से लगाई गुहार

व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश धनिक ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत को एक ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही 7 दिन के भीतर टैक्सी स्टैंड के पास कूड़े को हटाने की मांग की. उन्होंने कूड़ा निस्तारण न होने पर आगामी 3 अगस्त से गंगोलीहाट मुख्य बाजार में क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी. बता दें कि टैक्सी स्टैंड के पास जहां कूड़ा डाला जा रहा है, वहां पर इंटर कॉलेज भी हैं. जिससे छात्रों को आवाजाही में काफी दिक्कतें होती है.

एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि टैक्सी स्टैंड के पास कूड़ा डालने से जहां यात्रियों, चालकों, जीआईसी के छात्र-छात्राओं, व्यापारियों, हाट गांव के लोगों को परेशानी हो रही है. गंगोलीहाट नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कूड़ा हटाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कूड़ा पहले से चयनित स्थान वन पंचायत हाट के गंगा नाथ मंदिर के पास डलवाने को कहा है. कल यानी 28 जुलाई को हाट गांव की जनता और वन पंचायत हाट के लोगों के साथ बैठक की जाएगी. जिसमें आगे का निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 27, 2022, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.