पिथौरागढ़: अवैध खनन के दौरान एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. पिथौरागढ़ मुख्यालय से महज 15 किमी. दूर कनारी पाभे गांव में पिछले कई दिनों से अवैध खनन चल रहा है. इसी के चलते हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि 2 लोग घायल हो गए. मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं और उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
पिथौरागढ़ के कनारी पाभे गांव में शुक्रवार को अवैध खनन के दौरान एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना को खनन माफिया द्वारा दबा दिया गया. पुलिस को अभी तक सिर्फ घायलों की ही सूचना मिली है. मामले की जानकारी पुख्ता होने पर कुछ जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर मामले की जांच करते हुए अवैध खनन पर लगाम लगाने की मांग की.
पढ़ें- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना: पहली एक किमी टनल की खुदाई पूरी
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि क्षेत्र में खनन माफिया अवैध रूप से कार्य करते हुए ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं. यही नहीं, प्रशासनिक अमला भी माफिया के साथ लिप्त है. वहीं, जिलाधिकारी ने मामले में संबंधित तहसीलदार को जांच के निर्देश दे दिए हैं.