पिथौरागढ़: चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क बनने के बाद नेपाली सुरक्षा तंत्र बॉर्डर पर अलर्ट हो गया है. पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील में काली नदी के पार छांगरु में विवादित क्षेत्र कालापानी पर कड़ी नजर रखने के लिए नेपाल ने बीओपी (बॉर्डर ऑब्जरवेशन पोस्ट) बना दी है.
इस बीओपी में तैनात होने वाले सुरक्षा कर्मियों को हेलीकॉप्टर की मदद से पहुंचाया जा रहा है. चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क को लेकर नेपाल सरकार ने अपना विरोध जताया है. वहीं, पिथौरागढ़ जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि नेपाल की तरफ से उन्हें अभी तक आधिकारिक रूप से बीओपी बनाने की जानकारी नहीं दी गई है.
पढ़ें: चंदा महरा ने वन क्षेत्राधिकारी का पद भार संभाला, कहा- वनों को आग से बचाना पहली प्राथमिकता
लिपुलेख सड़क बनने के बाद कालापानी पर नजर रखने के लिए नेपाल ने छांगरु में बीओपी बना दी है. इस बीओपी में सशस्त्र प्रहरी और नेपाल प्रहरी के 34 जवान तैनात किये गए हैं. कालापानी में भारतीय गतिविधियों की निगरानी करने के लिए नेपाल सरकार ने स्थायी तौर पर जवानों की तैनाती की है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क का उद्घाटन किया था. जिसके बाद से ही नेपाल में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी को देखते हुए नेपाल सरकार ने छांगरु में बॉर्डर ऑब्जरवेशन पोस्ट बनायी है. इसके साथ ही बॉर्डर एरिया में नेपाल एक और चेकपोस्ट बनाने जा रहा है.