बेरीनागः बारिश ने कराला महर गांव में भारी तबाही मचाई है. जहां एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. जबकि, कई घर खतरे की जद में आ गए हैं. साथ ही गांव में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. वहीं, विधायक मीना गंगोला ने आपदा ग्रस्त गांव का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया.
पिथौरागढ़ और बागेश्वर की सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत कराला महर और कराला पाठक में लगातार हो रही बारिश से एक मकान ध्वस्त हो गया है. इसी कड़ी में विधायक मीना गंगोला, ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला और नव नियुक्त एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से आपदा ग्रस्त गांव का दौरा किया. जहां पीड़िता पार्वती देवी के मकान का निरीक्षण किया और उन्हें गांव में सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने के साथ आपदा मद से तत्काल राहत सामग्री दी.
ये भी पढ़ेंः मार्ग बहने से यमुनोत्री हाईवे बंद, लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे आवाजाही
वहीं, भुवन चंद्र, ख्याली, रामी राम, कल्याण सिंह, भुवन चंद्र, कृष्णा नंद, जगदीश चंद्र के शौचालय धवस्त होने के साथ मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं. विधायक मीना गंगोला ने लोगों की समस्याओं को भी सुना. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय और अन्य जगहों पर रह रहे आपदा प्रभावित परिवारों को भोजन की सामग्री भी दी. प्रशासन से क्षति का आकलन कर जल्द मुआवजे देने को कहा. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.