पिथौरागढ़: मुनस्यारी महोत्सव में हुए गोलीकांड की स्थानीय विधायक हरीश धामी ने कड़े शब्दों में निंदा की है. धामी का कहना है कि जिस भी व्यक्ति ने गोली चलाई है, पुलिस उसे तत्काल गिरफ्तार करे. साथ ही विधायक धामी ने गोलीकांड के पीछे विपक्ष के होने की भी आशंका जताई है. धामी का कहना है कि बीते 8 साल से मुनस्यारी महोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हो रहा है, लेकिन गोली सिर्फ चुनावी साल में ही चलती है.
बता दें कि शुक्रवार की रात मुनस्यारी महोत्सव में गोली लगने से राजस्व विभाग का एक कर्मचारी घायल हो गया था. घायल को जिला अस्पताल में इलाज देने के बाद घर भेज दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महोत्सव की समाप्ति के बाद अनुसेवक रमेश राम जनरेटर बंद करने गया. इसी बीच किसी ने पीछे से उस पर गोली चला दी. गोली उसके दांए हाथ की बांह को पार करते हुए निकल गई.
ये भी पढ़ेंः मसूरी: कांडी गांव में हरीश रावत ने लगाई चौपाल, बीजेपी पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप
डॉ. ऋषि शर्मा ने कहा गोली आर-पार हुई है. फिलहाल, घायल की हालत खतरे से बाहर है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका. वहीं, घटना को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन और स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं, विधायक हरीश धामी ने एसपी से वार्ता कर जल्द घटना का खुलासा करने को कहा है. धामी का कहना है कि मुनस्यारी की शांत वादियों में इस तरह की घटनाएं सामने आना पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है.