पिथौरागढ़: बीते साल मार्च से बंद पड़ी पिथौरागढ़ की हवाई सेवा को जल्द शुरू कराने का विधायक ने भरोसा दिलाया है. क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत का कहना है कि हवाई सेवा को बहाल कराने को लेकर सीएम और केन्द्र सरकार के साथ स्थानीय सांसद से वार्ता की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जल्द हवाई सेवा बहाल कराने के लिए सभी स्तर पर प्रयास जारी हैं.
बता दें कि पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट से बंद पड़ी हवाई सेवा को फिर से संचालित करने की कवायद तेज हो गई है. विधायक चंद्रा पंत ने जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू करने का भरोसा दिलाया है. विधायक चंद्रा पंत ने बताया कि केंद्र सरकार ने हेरिटेज एविएशन का टेंडर निरस्त कर इस रूट के लिए नए सिरे से टेंडर करने पर सहमति जताई है. नया ऑपरेटर तय होने के बाद यहां नियमित सेवा शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड लिखने जा रहा नई इबारत, एक दिन की सीएम बनेंगी दौलतपुर की सृष्टि
बता दें कि उड़ान योजना के तहत अक्टूबर 2018 में नैनीसैनी एयरपोर्ट से देहरादून और पंतनगर के लिए 10 सीटर जहाज से नियमित उड़ानें शुरू हुई थी, जिसके लिए विमानन कम्पनी हेरिटेज एविएशन का चयन हुआ था. लेकिन कंपनी पिछले 11 महीने से सेवा नहीं दे रही है.