हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर धामी सरकार ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और गणेश जोशी को प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का प्रभारी बनाया गया है. मंगलवार तीन अक्टूबर को दोनों मंत्री सतपाल महाराज और गणेश जोशी पिथौरागढ़ पहुंचे. उन्होंने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी और एसपी लोकेश्वर सिंह के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया.
दोनों मंत्रियों ने जनसभा स्थल पर हो रही सभी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने जिलाधिकारी से प्रवेश द्वार, पंडाल स्थल, टेंट, पेयजल और शौचालय आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को समय से काम पूरा करने और कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अक्टूबर में पिथौरागढ़ दौरा, ACS राधा रतूड़ी ने ली समीक्षा बैठक
इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से काफी लगाव है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार उत्तराखंड आते हैं और यहां की जनता से मिलते हैं. मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पिथौरागढ़ दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओम पर्वत और आदि कैलाश के भी दर्शन भी करेंगे.
मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पहले कैलाश पर्वत दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की चीन जाना पड़ता था. अब श्रद्धालु भारत के हिस्से से ही ओम पर्वत का दर्शन कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे से पर्यटन के क्षेत्र में अपार वृद्धि होगी.
पढ़ें- PM Modi Pithoragarh visit: अक्टूबर में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ आ सकते हैं पीएम मोदी, ओम पर्वत के कर सकते हैं दर्शन
मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पिथौरागढ़ पहुंचे थे. यहां की सभी व्यवस्थाओं से वो संतुष्ट है. पीएम मोदी के दौरे से स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह है. पीएम मोदी यहां पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समय-समय पर प्रधानमंत्री से मिलते रहते हैं, जिसका नतीजा है कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड को समय-समय सौगात देते रहते हैं. प्रधानमंत्री के पिथौरागढ़ दौरे से उत्तराखंड को जनता को भी उम्मीद है कि पीएम मोदी उत्तराखंड के लिए कुछ ना कुछ सौगात जरूर देंगे.