ETV Bharat / state

होम डिस्ट्रिक्ट पहुंचने पर प्रवासियों की हुई फजीहत, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - Vijay Kumar Jogande

हरियाणा से लौटे प्रवासियों ने रविवार रात को रहने-खाने के इंतजामों को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वाहनों की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई लोगों को पैदल ही घरों की ओर लौटना पड़ा.

pithoragarh
प्रवासी
author img

By

Published : May 11, 2020, 8:59 PM IST

Updated : May 12, 2020, 9:52 AM IST

पिथौरागढ़: घर वापसी करने वालों को पिथौरागढ़ में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. आलम ये है कि ये लोग दूसरे प्रदेशों से अपने होम डिस्ट्रिक्ट पहुंच तो गए हैं, लेकिन यहां इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. वापसी कर रहे लोग पिथौरागढ़ मुख्यालय में दर-बदर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. यही नहीं ये लोग अपने घर जाने के लिए सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. बाहर से आए लोगों के घूमने से स्थानीय लोग भी डरे हुए हैं.

प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
पिथौरागढ़ में भारी संख्या में प्रवासी हरियाणा से लौटे हैं, लेकिन इन लोगों की वापसी को लेकर स्थानीय स्तर पर कोई भी तैयारी नजर नहीं आ रही है. पिथौरागढ़ पहुंचने पर प्रशासनिक बदइंतजामी की वजह से प्रवासियों को आज (सोमवार) फजीहत का सामना करना पड़ा.

हरियाणा से लौटे प्रवासियों ने रविवार रात को रहने-खाने के इंतजामों को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वाहनों की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई लोगों को पैदल ही घरों की ओर लौटना पड़ा. बाहर से आये हुए कई प्रवासी सड़कों पर इधर से उधर भटकते नजर आए. जिस कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

पढ़ें: ऋषिकेश: राफ्टों को गंगा में उतरने का इंतजार, एडवेंचर गेम से जुड़े 20 हजार लोगों का व्यवसाय चौपट

वहीं, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि बाहर से आये सभी प्रवासियों के रहने-खाने की उचित व्यवस्था की गई थी. साथ ही सभी को वाहनों के जरिये घरों को भेजा जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासियों को क्वारंटीन करने के लिए नगरपालिका और ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी दी गई है.

पिथौरागढ़: घर वापसी करने वालों को पिथौरागढ़ में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. आलम ये है कि ये लोग दूसरे प्रदेशों से अपने होम डिस्ट्रिक्ट पहुंच तो गए हैं, लेकिन यहां इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. वापसी कर रहे लोग पिथौरागढ़ मुख्यालय में दर-बदर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. यही नहीं ये लोग अपने घर जाने के लिए सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. बाहर से आए लोगों के घूमने से स्थानीय लोग भी डरे हुए हैं.

प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
पिथौरागढ़ में भारी संख्या में प्रवासी हरियाणा से लौटे हैं, लेकिन इन लोगों की वापसी को लेकर स्थानीय स्तर पर कोई भी तैयारी नजर नहीं आ रही है. पिथौरागढ़ पहुंचने पर प्रशासनिक बदइंतजामी की वजह से प्रवासियों को आज (सोमवार) फजीहत का सामना करना पड़ा.

हरियाणा से लौटे प्रवासियों ने रविवार रात को रहने-खाने के इंतजामों को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वाहनों की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई लोगों को पैदल ही घरों की ओर लौटना पड़ा. बाहर से आये हुए कई प्रवासी सड़कों पर इधर से उधर भटकते नजर आए. जिस कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

पढ़ें: ऋषिकेश: राफ्टों को गंगा में उतरने का इंतजार, एडवेंचर गेम से जुड़े 20 हजार लोगों का व्यवसाय चौपट

वहीं, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि बाहर से आये सभी प्रवासियों के रहने-खाने की उचित व्यवस्था की गई थी. साथ ही सभी को वाहनों के जरिये घरों को भेजा जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासियों को क्वारंटीन करने के लिए नगरपालिका और ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : May 12, 2020, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.