पिथौरागढ़: घर वापसी करने वालों को पिथौरागढ़ में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. आलम ये है कि ये लोग दूसरे प्रदेशों से अपने होम डिस्ट्रिक्ट पहुंच तो गए हैं, लेकिन यहां इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. वापसी कर रहे लोग पिथौरागढ़ मुख्यालय में दर-बदर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. यही नहीं ये लोग अपने घर जाने के लिए सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. बाहर से आए लोगों के घूमने से स्थानीय लोग भी डरे हुए हैं.
हरियाणा से लौटे प्रवासियों ने रविवार रात को रहने-खाने के इंतजामों को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वाहनों की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई लोगों को पैदल ही घरों की ओर लौटना पड़ा. बाहर से आये हुए कई प्रवासी सड़कों पर इधर से उधर भटकते नजर आए. जिस कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
पढ़ें: ऋषिकेश: राफ्टों को गंगा में उतरने का इंतजार, एडवेंचर गेम से जुड़े 20 हजार लोगों का व्यवसाय चौपट
वहीं, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि बाहर से आये सभी प्रवासियों के रहने-खाने की उचित व्यवस्था की गई थी. साथ ही सभी को वाहनों के जरिये घरों को भेजा जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासियों को क्वारंटीन करने के लिए नगरपालिका और ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी दी गई है.