पिथौरागढ़: जिले में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा के प्रदेश सदस्यता प्रमुख खजानदास ने समीक्षा की. इस दौरान सदस्यता प्रमुख ने सभी विधानसभाओं के सदस्यता अभियान के संयोजकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पिथौरागढ़ में 40 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके सापेक्ष अभी तक 27 हजार 250 सदस्य बना लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की विभागीय समीक्षा बैठक में तय होगी मंत्रियों की परफॉर्मेंस, हो सकता है मंत्रिमंडल में बदलाव
सरकार की तरफ से इसके बाद 30 अगस्त तक सक्रिय सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश सदस्यता प्रमुख खजानदास ने कहा कि जिले के सभी 16 मंडलों में जो सदस्यता प्रमुख नियुक्त किए गए हैं, उन्होंने सराहनीय कार्य किया है. जल्द ही सभी कार्यकर्ता मिलकर 40 हजार नए कार्यकर्ता बनाने के लक्ष्य को पूरा कर लेंगे.