पिथौरागढ़: मुनस्यारी समेत ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और जिले के निचले इलाकों में बरसात के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. भारी बर्फबारी के चलते थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग बंद है. जिस कारण मुनस्यारी आने-जाने वालों के साथ ही पर्यटकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, विभाग बर्फ हटाने के लिए मौसम खुलने का इंतजार कर रहा है.
बर्फबारी के चलते सड़क पर 8 इंच से अधिक बर्फ जमा है. मार्ग को खोलने के लिए सरकारी मशीनरी जुटी हुई है. साथ ही दर्जनों वाहन जगह-जगह फंसे है. वहीं, लोग 100 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर जौलजीबी मार्ग से लोग मुनस्यारी के लिए आवाजाही करने को मजबूर है.
ये भी पढ़ें: मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए दून अस्पताल ने कसी कमर, बढ़ाए जाएंगे 150 बेड
इस मार्ग से आवाजाही करने पर लोगों को दो से तीन गुना अतिरिक्त किराया चुकाना पड़ रहा है. हालांकि, बर्फ हटाने के लिए लोनिवि ने जेसीबी लगाई हैं. लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी काम में बाधा डाल रही है. बर्फबारी और बरसात के कारण दर्जनों गांवों और नगर क्षेत्रों में में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई. वहीं, बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है.