ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: दाखिम गांव में बारिश ने मचाई तबाही, 3 मकान जमींदोज

पिथौरागढ़ जिले में मॉनसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. सोमवार सुबह मुनस्यारी तहसील के दाखिम गांव में तेज बारिश से भूस्खलन हो गया. जिससे कई मकान मलबे में दब गए.

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:52 PM IST

landslide-in-dhamim-village-of-pithoragarh
दाखिम गांव में बारिश ने मचाई तबाही

पिथौरागढ़: मुनस्यारी तहसील के दाखिम गांव में बारिश ने तबाही मचाई है. भारी बारिश के चलते हुये भू-स्खलन के कारण यहां 3 मकान जमींदोज हो गए, जबकि 2 महिलाएं मलबे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गईं. कई जानवरों के भी मलबे में दबे होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.

पिथौरागढ़ जिले में मॉनसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. सोमवार सुबह मुनस्यारी तहसील के दाखिम गांव में तेज बारिश से भू-स्खलन हो गया. जिससे कई मकान मलबे में दब गए, जबकि 3 मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए. भूस्खलन में दो महिलाएं घायल हो गई हैं. जिन्हें इलाज के लिए मुनस्यारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

दाखिम गांव में बारिश ने मचाई तबाही

पढ़ें- पिथौरागढ़: वैली ब्रिज टूटने की होगी जांच, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR

बता दें कि आज सुबह हुई तेज बारिश से दौरान पहाड़ी से भारी मलबा गांव की ओर बह कर आ गया. जिसने गांव में भारी तबाही मचाई. अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल ने बताया कि भू-स्खलन से हुए नुकसान के आंकलन के लिए जांच टीमें गांव की ओर रवाना की गयी हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रभावितों को तत्काल मुआवजा दिया जाएगा.

पिथौरागढ़: मुनस्यारी तहसील के दाखिम गांव में बारिश ने तबाही मचाई है. भारी बारिश के चलते हुये भू-स्खलन के कारण यहां 3 मकान जमींदोज हो गए, जबकि 2 महिलाएं मलबे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गईं. कई जानवरों के भी मलबे में दबे होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.

पिथौरागढ़ जिले में मॉनसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. सोमवार सुबह मुनस्यारी तहसील के दाखिम गांव में तेज बारिश से भू-स्खलन हो गया. जिससे कई मकान मलबे में दब गए, जबकि 3 मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए. भूस्खलन में दो महिलाएं घायल हो गई हैं. जिन्हें इलाज के लिए मुनस्यारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

दाखिम गांव में बारिश ने मचाई तबाही

पढ़ें- पिथौरागढ़: वैली ब्रिज टूटने की होगी जांच, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR

बता दें कि आज सुबह हुई तेज बारिश से दौरान पहाड़ी से भारी मलबा गांव की ओर बह कर आ गया. जिसने गांव में भारी तबाही मचाई. अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल ने बताया कि भू-स्खलन से हुए नुकसान के आंकलन के लिए जांच टीमें गांव की ओर रवाना की गयी हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रभावितों को तत्काल मुआवजा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.