पिथौरागढ़: लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय जोशी ने पुलिस लाइन में एक अहम बैठक ली. बैठक में पुलिस के आलाधिकारियों के साथ ही जिले के थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे. डीआईजी ने चुनाव के दौरान बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही चुनाव ड्यूटी जैसे अहम बिंदुओं पर जरूरी दिशा निर्देश दिए.
डीआईजी कुमाऊं ने पिथौरागढ़ पहुंचकर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और इसके साथ ही चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु ने बताया कि जिले में स्टैटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्कॉड द्वारा छापेमारी के दौरान अब तक 23 लाख 80 हजार रुपये की धनराशि सीज की गई है.
इसके साथ ही चुनावों के मद्देनजर 1225 लाइसेंसधारी शस्त्रों को जमा किया गया है. बैठक में डीआईजी कुमाऊं ने कहा कि लोकसभा चुनाव से 48 घंटे पूर्व भारत नेपाल सीमा सील की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः देहरादून में नमो की रैली का इस तरह विरोध करेगी यूथ कांग्रेस
साथ ही उन्होंने थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.