ऋषिकेश: गुमानीवाला इलाके में मंगलवार 28 मार्च को उस समय अफरा-तफरी का माहौल गया, जब बंद पड़े एक घर में अचानक आग लग गई. घर में आग लगी देख आस पड़ोस के लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर अग्निशमन विभाग को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गुमानीवाला इलाके की नंदा देवी कॉलोनी के बंद पड़े घर में अचानक आग लग गई है. घर से काला धुआं उठ रहा है. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
पढ़ें- पिथौरागढ़ में चट्टान के नीचे दबकर नेपाली मजूदर की मौत, सड़क निर्माण के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि पूरा परिवार कुंजापुरी मंदिर में दर्शन के लिए गया हुआ था. मोहल्ले वालों ने ही उन्हें फोन पर घर में आग लगने की सूचना दी थी. घर की मालकिन मधु रावत ने बताया कि सुबह वह कार से पूरे परिवार के साथ कुंजापुरी मंदिर गए थे. इस दौरान घर पर लाइट का मेन स्विच बंद था. आग कैसे लगी समझ से परे है. मधु रावत ने अज्ञात पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है.
मधु रावत ने पुलिस से मामले में जांच करने की मांग की है. मधु रावत के मुताबिक उसके दोनों बेटे एक फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी हैं, जिन्होंने घर के अंदर एक लाख अस्सी हजार रुपए किसी को देने के लिए रखे थे, जिसमें केवल 29 हजार 800 रुपए ही अग्निशमन विभाग की टीम बचा सकी है. बाकी की रकम जलकर राख हो गई है. इसके अलावा मधु रावत और उनकी बहू की करीब तीन लाख की ज्वेलरी भी जल गई है. फायर अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आग लगने के कारण स्पष्ट पता चल पाएंगे. फिलहाल मामला संदिग्ध है.