ETV Bharat / state

72 घंटे से पिथौरागढ़ की लाइफ लाइन बंद, चीन और नेपाल सीमा का संपर्क भी कटा - आपदा प्रबंधन विभाग

भारी बारिश के कारण पहाड़ों से लगातार मलबा गिर रहा है, जिसकी वजह से पिथौरागढ़ की लाइफ लाइन बंद हाईवे पिछले 72 घंटों से बंद पड़ा है. वहीं चीन और नेपाल सीमा का संपर्क भी जिला मुख्यालय से कट गया है.

Pithoragarh Highway closed for last 72 hours
पिथौरागढ़ हाईवे पिछले 72 घंटों से बंद
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 8:54 PM IST

पिथौरागढ़: पिछले 72 घंटों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते तीन दिन से पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला हाईवे बंद होने से लोगों की मुसीबत दोगुनी हो गयी है. हाईवे बंद होने से जरूरी सामान की सप्लाई बाधित हुई.

पिथौरागढ़ को जोड़ने वाला हाईवे शुक्रवार को भी नहीं खुल पाया है. पिछले तीन दिन से ट्रांसपोर्ट के वाहन रास्ते में ही फंसे हुए है. जिसके चलते जिले में पेट्रोल-डीजल सहित खाद्य सामग्री की किल्लत होने लगी. हाईवे पर फंसे यात्री जंगलों के बीच भूखे प्यासे रहने को मजबूर हैं. जबकि फल-सब्जी और ट्रांसपोर्ट का सामान ला रहे ट्रक बड़ी संख्या में घाट की ओर फंसे हुए हैं. पिथौरागढ़ की ओर फंसे वाहन चालक मीना बाजार के ढाबे में खाना खा रहे हैं जबकि घाट की ओर फंसे ट्रक चालकों को खाना और पानी तक नहीं मिल पा रहा है.

पिथौरागढ़ हाईवे पिछले 72 घंटों से बंद

पढ़ें-ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग तोता घाटी में 8 घंटे से बंद, पत्थर गिरने से आ रही परेशानी

बता दें कि टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है. मानसून बारिश में हाईवे कई स्थानों पर बाधित हो गया है. वहीं चीन और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाला लिपुलेख मार्ग भी पिछले 10 दिनों से बंद पड़ा है. मार्ग बंद होने से बॉर्डर के 7 गांवों के लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं, वहीं जिले में डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांव की सड़क भी बंद हो गई है. सड़के बंद होने से लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है मार्ग को खोलने के लिए मशीने लगाई गई है, सड़क देर रात तक खुलने की उम्मीद है.

पढ़ें-पिथौरागढ़ में काली नदी ने डुबाया खतरे का निशान, याद आ रही 2013 की आपदा

मरीज को इलाज के लिए डोली से पहुंचाया अस्पताल

भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले रास्ते बंद होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले के सीमांत गांव रावतगड़ा में एक मरीज की तबियत खराब होने पर ग्रामीणों ने उसे डोली में लादकर 3 किलोमीटर दूर चंपावत पहुंचाया. चंपावत से मरीज को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी पहुंचाया गया है. बता दें कि जिले में बीते तीन दिनों से जारी बारिश से लैंडस्लाइड के चलते मार्ग बंद पड़े हैं जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

पिथौरागढ़: पिछले 72 घंटों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते तीन दिन से पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला हाईवे बंद होने से लोगों की मुसीबत दोगुनी हो गयी है. हाईवे बंद होने से जरूरी सामान की सप्लाई बाधित हुई.

पिथौरागढ़ को जोड़ने वाला हाईवे शुक्रवार को भी नहीं खुल पाया है. पिछले तीन दिन से ट्रांसपोर्ट के वाहन रास्ते में ही फंसे हुए है. जिसके चलते जिले में पेट्रोल-डीजल सहित खाद्य सामग्री की किल्लत होने लगी. हाईवे पर फंसे यात्री जंगलों के बीच भूखे प्यासे रहने को मजबूर हैं. जबकि फल-सब्जी और ट्रांसपोर्ट का सामान ला रहे ट्रक बड़ी संख्या में घाट की ओर फंसे हुए हैं. पिथौरागढ़ की ओर फंसे वाहन चालक मीना बाजार के ढाबे में खाना खा रहे हैं जबकि घाट की ओर फंसे ट्रक चालकों को खाना और पानी तक नहीं मिल पा रहा है.

पिथौरागढ़ हाईवे पिछले 72 घंटों से बंद

पढ़ें-ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग तोता घाटी में 8 घंटे से बंद, पत्थर गिरने से आ रही परेशानी

बता दें कि टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है. मानसून बारिश में हाईवे कई स्थानों पर बाधित हो गया है. वहीं चीन और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाला लिपुलेख मार्ग भी पिछले 10 दिनों से बंद पड़ा है. मार्ग बंद होने से बॉर्डर के 7 गांवों के लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं, वहीं जिले में डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांव की सड़क भी बंद हो गई है. सड़के बंद होने से लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है मार्ग को खोलने के लिए मशीने लगाई गई है, सड़क देर रात तक खुलने की उम्मीद है.

पढ़ें-पिथौरागढ़ में काली नदी ने डुबाया खतरे का निशान, याद आ रही 2013 की आपदा

मरीज को इलाज के लिए डोली से पहुंचाया अस्पताल

भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले रास्ते बंद होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले के सीमांत गांव रावतगड़ा में एक मरीज की तबियत खराब होने पर ग्रामीणों ने उसे डोली में लादकर 3 किलोमीटर दूर चंपावत पहुंचाया. चंपावत से मरीज को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी पहुंचाया गया है. बता दें कि जिले में बीते तीन दिनों से जारी बारिश से लैंडस्लाइड के चलते मार्ग बंद पड़े हैं जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.