ETV Bharat / state

गुंजी, दारमा और व्यास घाटी में भारी बर्फबारी, सीमा पर तैनात जवानों की बड़ी मुश्किलें

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 5:22 PM IST

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद पहाड़ का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. पिथौरागढ़ जनपद में करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बसे गुंजी में बर्फबारी हो रही है.

Heavy snowfall in Pithoragarh
पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले जनपदों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे निचले इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. चाइना बॉर्डर के करीब गुंजी में 2 फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. बता दें कि इस सीजन में गुंजी में पांचवीं बार बर्फबारी हुई है.

बर्फबारी होने से बॉर्डर की सुरक्षा पर तैनात सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं, लिपुलेख रोड बनाने में जुटे बीआरओ के कर्मियों को भी परेशानी हो रही है. गुंजी तकरीबन 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बसा है.

गुंजी, दारमा और व्यास घाटी में भारी बर्फबारी.

दारमा और व्यास घाटी में भारी बर्फबारी: पिथौरागढ़ जिले की माइग्रेशन वाली दारमा और व्यास घाटी में बीती रात से ही बर्फबारी हो रही है. दारमा घाटी के ढाकर गांव के साथ ही व्यास घाटी का गुंजी गांव बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया है. बर्फबारी के कारण चीन सीमा को जोड़ने वाला लिपुलेख मार्ग भी बंद हो गया है.

पढ़ें- उत्तरकाशी में बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटी गंगोत्री-यमुनोत्री समेत हर्षिल घाटी

हालात ये हैं कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पेयजल स्रोत भी जम गए हैं. ऐसे में लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी और ठंड अधिक होने से स्थानीय लोगों के साथ ही चीन सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों को भी दिक्कतें हो रही है. वहीं, जिले के निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है.

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले जनपदों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे निचले इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. चाइना बॉर्डर के करीब गुंजी में 2 फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. बता दें कि इस सीजन में गुंजी में पांचवीं बार बर्फबारी हुई है.

बर्फबारी होने से बॉर्डर की सुरक्षा पर तैनात सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं, लिपुलेख रोड बनाने में जुटे बीआरओ के कर्मियों को भी परेशानी हो रही है. गुंजी तकरीबन 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बसा है.

गुंजी, दारमा और व्यास घाटी में भारी बर्फबारी.

दारमा और व्यास घाटी में भारी बर्फबारी: पिथौरागढ़ जिले की माइग्रेशन वाली दारमा और व्यास घाटी में बीती रात से ही बर्फबारी हो रही है. दारमा घाटी के ढाकर गांव के साथ ही व्यास घाटी का गुंजी गांव बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया है. बर्फबारी के कारण चीन सीमा को जोड़ने वाला लिपुलेख मार्ग भी बंद हो गया है.

पढ़ें- उत्तरकाशी में बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटी गंगोत्री-यमुनोत्री समेत हर्षिल घाटी

हालात ये हैं कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पेयजल स्रोत भी जम गए हैं. ऐसे में लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी और ठंड अधिक होने से स्थानीय लोगों के साथ ही चीन सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों को भी दिक्कतें हो रही है. वहीं, जिले के निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.