पिथौरागढ़: ग्राम सभाओं को 5 लाख रुपये दिए जाने की अफवाह के खिलाफ पिथौरागढ़ में प्रधानों ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन कर रहे प्रधानों का कहना है कि सोशल मीडिया में ये अफवाह फैलाई जा रही है कि हर ग्राम सभा को सरकार ने 5 लाख की धनराशि दी है. इस कारण क्वारंटीन किए लोगों ने उन्हें सुविधाओं के लिए परेशान करना शुरू कर दिया है.
पंचायतों में बनाये गए क्वारंटीन सेंटरों में भोजन और अन्य प्रबंध के लिए केंद्र से पांच लाख मिलने की अफवाह फैलने पर प्रधानों में आक्रोश है. आक्रोशित प्रधानों ने जिलाधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्रधानों का कहना है कि इस तरह की भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर लोग प्रधानों को संदेह की नजर से देखने लगे हैं.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनें
प्रधानों ने कहा कि उन्हें कोई भी बजट नहीं मिला है. साथ ही प्रधानों ने क्वारंटाइन लोगों की व्यवस्था के लिए बजट देने की भी मांग की.