बेरीनाग: गंगोलीहाट से आंवलाघाट मार्ग पर पोखरी चंडीकाघाट मोटर मार्ग में पुल का निर्माण न होने पर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष जगत सिंह खाती ने आक्रोश व्यक्त किया है.उन्होंने कहा की पूर्व में सड़क और पुल की स्वीकृति मिलने के बाद भी एक दशक से दोनों मार्गों में पुल का निर्माण नहीं हो रहा है. पुल के निर्माण को लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और शासन को अवगत करा दिया गया है. इसके बाद भी मार्ग इस दिशा में कार्य नहीं किया जा रहा है.
नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष जगत सिंह खाती ने कहा कि पुल का निर्माण नहीं होने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को सड़क का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इन दोनों मार्ग में पुल का निर्माण होने से जिला मुख्यालय की दूरी कम होने के साथ ही यहां पर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता. जगत सिंह खाती ने कहा कि जल्द मार्ग पर पुल का निर्माण नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में BJP-कांग्रेस को लग सकते हैं और झटके, ये नेता हैं कमजोर कड़ी
उन्होंने कहा कि कई बार विभागीय अधिकारियों और शासन को बताने के बाद भी मार्ग पर कार्य नहीं किया जा रहा है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.