पिथौरागढ़: नंदा देवी ईस्ट में लापता हुए विदेशी पर्वतारोहियों का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. वायुसेना के हेलीकॉप्टर से नंदा देवी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सेना के हेलीकॉप्टर से नंदादेवी क्षेत्र में अबतक तीन बार चक्कर लगा जा चुके हैं, लेकिन रेस्क्यू दल को लापता पर्वतारोहियों को ढूंढने में कोई सफलता नहीं मिली. अब सोमवार को दोबारा हेलीकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.
नंदा देवी ईस्ट को फतह करने के दौरान लापता हुए विदेशी पर्वतारोहियों को ढूंढने के लिए रविवार को आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें भेजी गई थी. इसके साथ ही वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने 2 बार नंदा देवी ईस्ट में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नंदा देवी बेस कैंप में रुके दल के 4 सदस्यों को हेलीकॉप्टर के जरिये पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय पहुंचाया गया. चारों ब्रिटेन के पर्वतारोहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
पढ़ें- निशंक को मिला मानव संसाधन मंत्रालय, बदहाल शिक्षा व्यवस्था में बढ़ी सुधार की उम्मीदें
जिलाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि लापता पर्वतारोहियों को ढूंढने के लिए कल फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा. वहीं, जिन चार ट्रैकर्स को जिला मुख्यालय लाया गया है वो नंदा देवी आरोहण दल में शामिल थे, लेकिन चोटी आरोहण के लिए नहीं गए थे, जिसमें एक महिला ट्रैकर भी शामिल है.
बता दें कि नंदा देवी अभियान के लिए 12 सदस्यीय दल 15 मई को मुनस्यारी मुख्यालय से रवाना हुआ था. दल के चार सदस्य नंदा देवी बेस कैंप में रुके थे, जबकि 8 पर्वतारोही नंदादेवी ईस्ट अभियान में लापता हैं. लापता पर्वतारोहियों में 4 यूके, 2 यूएसए, 1 ऑस्ट्रेलिया और एक भारतीय पर्वतारोही हैं. बताया जा रहा है कि नंदा देवी क्षेत्र में लगातार एवलांच (बर्फीला तूफान) आने के कारण रेस्क्यू अभियान चलाने में अड़चने आ रही हैं.