बेरीनागः थल-बेरीनाग मोटर मार्ग में आज दोपहर सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए. जीप बरड़ बैंड के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि वाहन में पूर्व सैनिक सवार थे और वे आर्मी कैंटीन से सामान खरीदकर घर लौट रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार, पांखू क्षेत्र में कुछ पूर्व सैनिकों ने आर्मी कैंटीन से सामान खरीदने के लिए जीप बुक की थी. वे सामग्री लेकर घर लौट रहे थे. तभी अचानक थल से तीन किलोमीटर दूर बरड़ बैंड के पास वाहन बेकाबू होकर सड़क से 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. हालांकि, गनीमत रही कि इस हादस में किसी की जान नहीं गई और सभी सुरक्षित हैं.
पढ़ेंः सीएम की घोषणा के दो साल बाद हरकत में आया PWD, ऋषिकेश में बनेगा सर्किट हाउस
वहीं, वाहन में सवार सभी लोगों को मामूली चोटें आई हैं. 108 की मदद से सभी को गौचर अस्पताल पहुंचाया गया है. जीप में रवीन्द्र सिंह, नंदन कार्की, आंनद सिंह, गोकुल सिंह और गोपाल सिंह सवार थे. सभी पांखू बौगाड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं.