पिथौरागढ़: कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में शनिवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद पहाड़ की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई. उच्च हिमालयी क्षेत्रों के साथ ही हिमनगरी मुनस्यारी के खलिया टॉप और पातलथोड़ में भी जमकर बर्फबारी हुई.
बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिले गए हैं. क्योंकि अब उन्हें उम्मीद है कि नए साल पर मुनस्यारी में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. नए साल का जश्न मनाने हर साल बड़ी सख्या में पर्यटक मुनस्यारी आते हैं और यहां पर बर्फबारी की लुत्फ उठाते हैं. एक तरफ जहां पर्यटक बर्फबारी की मजा ले रहे है तो वहीं दूसरी ओर बर्फबारी में स्थानीय लोगों को थोड़ी मुश्किले भी बढ़ा दी है.
पढ़ें- बदरीनाथ में हुई जमकर बर्फबारी, हनुमान चट्टी से आगे का रास्ता बंद
बर्फबारी के चलते मुनस्यारी के खलिया टॉप में कुछ वाहन बर्फ में फंस गये. जिसे लोगों ने धक्का देकर बाहर निकाला. भारी बर्फबारी के चलते थल-मुनस्यारी मार्ग भी बाधित हो गया. बारिश और बर्फबारी के बाद जिले भर में कड़कड़ाती ठंड ने दस्तक दे दी है. मुनस्यारी सहित तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड से बचने के लिये लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए. वहीं, जिले के निचले इलाकों में बरसात का दौर भी शुरू हो गया है.