पिथौरागढ़: शिक्षक-पुस्तक आंदोलन कर रहे छात्रों की मदद के लिए दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का परिवार आगे आया है. पंत परिवार ने महाविद्यालय में पुस्तकों के लिए प्राचार्य के नाम डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया है. साथ ही स्वर्गीय प्रकाश पंत के भाई भूपेश पंत ने महाविद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण का भी एलान किया है.
पिथौरागढ़ महाविद्यालय में शिक्षकों और पुस्तकों की कमी को लेकर बीते 25 दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार को पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने छात्रों से उनकी मांगों के संबंध में वार्ता की, लेकिन वार्ता सफल नहीं हुई.
पढ़ें- शिक्षक-पुस्तक आंदोलनः धरने का 24वां दिन, छात्रों को मनाने पर पहुंचे DM, नहीं बनी बात
छात्रों की समस्या को देखते हुए अब पंत परिवार ने हाथ आगे बढ़ाया है. स्वर्गीय प्रकाश पंत के भाई भूपेश पंत ने बताया कि वो महाविद्यालय के छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आने देंगे. महाविद्यालय में जो पुस्तकें नहीं है, उनकी सूची बनाकर वो किताबें महाविद्यालय को उपलब्ध कराएंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि स्वर्गीय प्रकाश पंत ने पिथौरागढ़ महाविद्यालय से ही राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. जिसे देखते हुए उनके परिवार ने ये तय किया है कि पंत की स्मृति में महाविद्यालय में आधुनिक लाइब्रेरी बनाई जाएगी. जिसका पूरा खर्च पंत परिवार ही वहन करेगा.
पढ़ें- बाहुबली कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को लग रहा डर, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
छात्रों की मांगें-
- कुलपति महाविद्यालय में आकर उनकी समस्याएं सुनें.
- कॉलेज में सभी किताबें उपलब्ध कराई जाए.
- प्रोफेसरों के खाली पदों को तुरंत भरा जाए और नए पदों का सृजन हो.
- रिसर्च करने वाले छात्रों को मदद सहायता दी जाए.
- सब-रजिस्ट्रार कार्यालय पिथौरागढ़ में खोला जाए.
- अभी छात्रों को डिग्री लेने या मार्कशीट में गलती होने पर भी नैनीताल जाना पड़ता है.