ETV Bharat / state

2022 तक हर गांव सड़क से जुड़ेगा, सांसद अजय टम्टा बोले राज्य का होगा चौतरफा विकास - राज्य सरकार

पिथौरागढ़ के बेरीनाग पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पहाड़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार 2022 तक हर गांव को सड़क से जोड़ने का प्रयास कर रही है. साथ ही कहा विकास प्राधिकरण के मुद्दे पर सरकार गंभीर है.

Berinag Hindi News
Berinag Hindi News
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:44 AM IST

बेरीनाग: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद अजय टम्टा पिछले कई दिनों से जिले के भ्रमण पर हैं. इसी क्रम में वे टम्टा चौकोड़ी पहुंचे. इस दौरान टम्टा ने पत्रकार वार्ता में कहा की सरकार 2022 तक हर गांव को सड़क से जोड़ने का प्रयास कर रही है, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है.

विकास प्राधिकरण के मुद्दे पर सरकार गंभीर- अजय टम्टा.

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सरकार ने हर घर को बिजली व पानी की योजना शुरू कर दी है. कोई भी घर बिना बिजली-पानी के नहीं रहेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण से आ रही समस्या को दूर करने के लिए सरकार गंभीर है. लोगों को समस्या न इसके लिए प्राधिकरण में कुछ बदलाव को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा कमेटी बनाई जा रही है.

पढ़ें- सड़क निर्माण को लेकर सरकारी विभागों में नहीं बन पाया तालमेल, विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई फटकार

इसके साथ ही टम्टा ने कहा कि बेरीनाग चौकोड़ी की भूमि को लेकर सरकार द्वारा की जा रही प्रकिया भी अंतिम चरण में है. यहां के लोगों को भूमि का मालिकाना हक देने के पक्ष में सरकार है. उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए धनराशि स्वीकृत हो गयी है. शीघ्र ही पिथौरागढ़ में मेडिकल कालेज बनने से यहां के लोगों को स्वास्थ्य के लिए मैदानी क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा. स्थानीय स्तर पर भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

बेरीनाग: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद अजय टम्टा पिछले कई दिनों से जिले के भ्रमण पर हैं. इसी क्रम में वे टम्टा चौकोड़ी पहुंचे. इस दौरान टम्टा ने पत्रकार वार्ता में कहा की सरकार 2022 तक हर गांव को सड़क से जोड़ने का प्रयास कर रही है, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है.

विकास प्राधिकरण के मुद्दे पर सरकार गंभीर- अजय टम्टा.

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सरकार ने हर घर को बिजली व पानी की योजना शुरू कर दी है. कोई भी घर बिना बिजली-पानी के नहीं रहेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण से आ रही समस्या को दूर करने के लिए सरकार गंभीर है. लोगों को समस्या न इसके लिए प्राधिकरण में कुछ बदलाव को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा कमेटी बनाई जा रही है.

पढ़ें- सड़क निर्माण को लेकर सरकारी विभागों में नहीं बन पाया तालमेल, विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई फटकार

इसके साथ ही टम्टा ने कहा कि बेरीनाग चौकोड़ी की भूमि को लेकर सरकार द्वारा की जा रही प्रकिया भी अंतिम चरण में है. यहां के लोगों को भूमि का मालिकाना हक देने के पक्ष में सरकार है. उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए धनराशि स्वीकृत हो गयी है. शीघ्र ही पिथौरागढ़ में मेडिकल कालेज बनने से यहां के लोगों को स्वास्थ्य के लिए मैदानी क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा. स्थानीय स्तर पर भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.