बेरीनाग: डीएसपी राजन सिंह रौतेला ने बुधवार को बेरीनाग थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से थाने में उपल्बध हथियारों की जानकारी ली. ऐसे में डीएसपी ने जब अधिकांश पुलिस कर्मियों से हथियारों के संबंध में जानकारी ली तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिस पर डीएसपी रौतेला ने पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई और कार्यप्रणाली में सुधार लाने के आदेश दिये. साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
डीएसपी राजेन्द्र रौतेला ने बताया कि उन्होंने स्थानीय जनता और व्यापारी टैक्सी यूनियन के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही सभी वाहन चालकों को नियमों के तहत वाहन चलाने के आदेश दिए हैं. साथ ही पुलिस को सीट बेल्ट ना पहनने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिये हैं.
ये भी पढ़े: कोटद्वारः शेखर हत्याकांड का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर योगेंद्र की हत्या करने आये थे बदमाश
साथ ही बताया कि नियम के खिलाफ चलने वाली स्कूल बसों को लेकर लगातार अभियान चलाने को कहा गया है. साथ ही क्षेत्र में आने वाले बाहरी लोगों का थाने में सत्यापन करने और संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाये रखने के निर्देश दिए हैं.