ETV Bharat / state

Cyber Fraud: टीचर की विदेशी दोस्त ने कर दी 'जेब' खाली, गिफ्ट देने के नाम पर ऐसे लगाया चूना - पिथौरागढ़ लेटेस्ट न्यूज

आपकी एक छोटी की गलती आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. ऐसे ही कुछ हुआ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की रहने वाली एक शिक्षिका के साथ, जो साइबर ठगी को शिकार हो गई. साइबर ठगों ने न सिर्फ दोस्ती के नाम पर उसका विश्वास तोड़ा, बल्कि बैक अकाउंट भी खाली कर दिया है. हालांकि अब पीड़िता अपनी रकम बचाने के लिए और इंसाफ के लिए पुलिस के पास पहुंची है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 8:22 PM IST

पिथौरागढ़: साइबर ठगों से बचने के लिए पुलिस जन जागरूकता अभियान भी चला रही है, लेकिन फिर पढ़े लिखे लोग इन दिनों साइबर ठगों के चुंगल में फंस रहे हैं. मामला पिथौरागढ़ का है, यहां एक शिक्षिका को सोशल मीडिया में विदेशी व्यक्ति के साथ दोस्ती करना महंगा पड़ गया. विदेशी दोस्त ने शिक्षिका को उपहार के नाम पर 45 हजार की चपत लगाई है. अब पीड़ित शिक्षिका ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिब लछैर क्षेत्र के एक गांव रहने वाली युवती जाजरदेवल थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि कुछ माह पूर्व सोशल साइट्स फेसबुक पर उसकी मित्रता जेम्स कार्टर नामक एक व्यक्ति से हुई. बाद में दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर मोबाइल नंबर इधर से उधर हुए. एक दिन उक्त व्यक्ति ने शिक्षिका से कहा कि वह कुछ उपहार और किताबें आपको दोस्ती के तौर पर भेंट करना चाहता है, जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने उससे एड्रेस भी लिया और कहां की 8 नवंबर तक आपके पास कुछ विदेशी गोल्ड उपहार और किताबें पार्सल से आपके घर पहुंचेगा.
पढ़ें- Chinese Loan App: उत्तराखंड STF ने 300 करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया पर्दाफाश

ठीक आठ नवंबर को एक अंजान नंबर से शिक्षिका को कॉल आता है. शिक्षिका को बताया जाता है कि उक्त पार्सल में महंगे-महंगे उपहार और पाउंड में धनराशि है, आपके घर तक उपहार भेजने के लिए ₹45000 देने होंगे. शिक्षिका ने बताए हुए खाते में धनराशि डाल दी, लेकिन पार्सल नहीं पहुंचा. जिसके बाद शिक्षिका को ठगी का अहसास हुआ. पूरे मामले में शिक्षिका ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष जितेंद्र सोराड़ी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है.

पिथौरागढ़: साइबर ठगों से बचने के लिए पुलिस जन जागरूकता अभियान भी चला रही है, लेकिन फिर पढ़े लिखे लोग इन दिनों साइबर ठगों के चुंगल में फंस रहे हैं. मामला पिथौरागढ़ का है, यहां एक शिक्षिका को सोशल मीडिया में विदेशी व्यक्ति के साथ दोस्ती करना महंगा पड़ गया. विदेशी दोस्त ने शिक्षिका को उपहार के नाम पर 45 हजार की चपत लगाई है. अब पीड़ित शिक्षिका ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिब लछैर क्षेत्र के एक गांव रहने वाली युवती जाजरदेवल थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि कुछ माह पूर्व सोशल साइट्स फेसबुक पर उसकी मित्रता जेम्स कार्टर नामक एक व्यक्ति से हुई. बाद में दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर मोबाइल नंबर इधर से उधर हुए. एक दिन उक्त व्यक्ति ने शिक्षिका से कहा कि वह कुछ उपहार और किताबें आपको दोस्ती के तौर पर भेंट करना चाहता है, जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने उससे एड्रेस भी लिया और कहां की 8 नवंबर तक आपके पास कुछ विदेशी गोल्ड उपहार और किताबें पार्सल से आपके घर पहुंचेगा.
पढ़ें- Chinese Loan App: उत्तराखंड STF ने 300 करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया पर्दाफाश

ठीक आठ नवंबर को एक अंजान नंबर से शिक्षिका को कॉल आता है. शिक्षिका को बताया जाता है कि उक्त पार्सल में महंगे-महंगे उपहार और पाउंड में धनराशि है, आपके घर तक उपहार भेजने के लिए ₹45000 देने होंगे. शिक्षिका ने बताए हुए खाते में धनराशि डाल दी, लेकिन पार्सल नहीं पहुंचा. जिसके बाद शिक्षिका को ठगी का अहसास हुआ. पूरे मामले में शिक्षिका ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष जितेंद्र सोराड़ी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.