पिथौरागढ़: जनपद के जाजरदेवल थाना अंतर्गत दो शिक्षकों द्वारा नाबालिग छात्र को लात-घुसों से बुरी तरह पीटे जाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पूरे मामले में छात्र के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कर रही है.
छात्र के पिता ने पुलिस को दी तहरीर : पुलिस के अनुसार जाजरदेवल थाना क्षेत्र में कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाने वाले दो शिक्षकों द्वारा एक 16 वर्षीय छात्र से गाली-गलौज कर मारपीट की गई. साथ ही नाबालिग छात्र को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है. पुलिस ने बताया कि वड्डा के सुवाकोट गांव के रहने वाले छात्र के साथ कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाने वाले अमित सामंत और शिवम बिष्ट द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट की गई. छात्र के पिता द्वारा जाजरदेवल थाने में मामले में तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
छात्र की पिटाई से लोगों में खासा रोष: आरोप है कि शिक्षक जिस छात्र को पीट रहे हैं, उस छात्र पर किसी दूसरे छात्र का सिर फोड़ने का आरोप लगाया गया है. शिक्षकों द्वारा छात्र की पिटाई के बाद लोगों में खासा रोष देखने को मिला. शनिवार शाम छात्र के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन कर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.जाजरदेवल थाना प्रभारी प्रकाश पांडे ने बताया कि मामले की गंभीरता देखते हुए परिवार वालों को समझा बुझाकर, शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.