पिथौरागढ़: सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ के जाजर देवल थाना क्षेत्र में शनिवार रात को हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसके कब्जे से लूटे हुए रुपए और जेवराद बरामद हुए है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में अकेले रह रही 65 साल की बुजुर्ग महिला माधवी चिलकोटी पत्नी स्व0 रमेश चंद्र चिलकोटी निवासी वड्डा पिथौरागढ़ की हत्या कर दी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो और शव को पोस्टमॉर्टम कराया तो सामने आया कि माधवी की हत्या गला दबाकर की गई है.
माधवी चिलकोटी वर्तमान में दिल्ली में अपने बच्चों के साथ रह रही थी, उनका बेटा विदेश में रहता है. माधवी दीपावली के समय अपने गांव पिथौरागढ़ वड्डा अपने मकान की साफ सफाई रंग पुताई कराने आई थी. महिला की हत्या के संबंध में उसके भतीजे विशाल राज चिल्कोटी ने थाना जाजरदेवल में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी ताई के मकान में एक डेढ़ माह पहले नेपाली व्यक्ति रुपिन्द्र रहता था. शायद उसी ने उनकी ताई माधवी चिल्कोटी की हत्या की है.
पढ़ें- पिथौरागढ़ में बुजुर्ग महिला की हत्या, किरायेदारों पर शक, नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी
घटना के बाद से रूपेंद्र फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी रूपेंद्र के खिलाफ 302 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी और सर्विलांस के आधार पर आरोपी 26 वर्षीय रूपिन्द्र नाथ योगी पुत्र गोरख नाथ योगी निवासी जिला मुगु नेपाल को पिथौरागढ़ के झूलाघाट रोड किल्ल के पास से गिरफ्तार किया.
आरोपी के हत्या के पास से मृतक महिला के घर से लूटे गए 13940 रुपये नगद, एक सोने की अंगूठी व एसबीआई पासबुक व अन्य सामग्री बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह माधवी के मकान में किराए पर रहता था. दीपावली से पहले जब उस मकान खाली कराया तो माधवी ने डांट फटकार किया था, जिसके बाद से उसने हत्या करने की योजना बना ली. शनिवार रात वृद्ध महिला माधवी के घर में घुसकर तकिए से उसका मुंह दबाकर दम घोट दिया और घर में लूटपाट कर फरार हो गया.