ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर 26 लोगों से डेढ़ करोड़ की ठगी, पिथौरागढ़ पुलिस ने शातिर को दिल्ली से दबोचा - पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया

Thug arrested from Delhi नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों से साथ मिलकर 26 लोगों को ठगी का शिकार बनाते हुए 1 करोड़ 54 लाख रुपए की धोखाधड़ी की. आरोपी के दोनों साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

pithoragarh police
पिथौरागढ़ पुलिस
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2023, 5:20 PM IST

शातिर ठग दिल्ली से गिरफ्तार

पिथौरागढ़: पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से 1 करोड़ 54 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को दिल्ली के छतरपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी पिथौरागढ़ पुलिस का ₹10 हजार का इनामी अपराधी था. आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था, इसलिए पुलिस को आरोपी को दबोचने में समय लगा. फिलहाल आरोपी के दो अन्य साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 15 जुलाई 2023 को जगदीश चंद्र निवासी बजेटी पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि धनेश लोहिया पुत्र स्व. पूरन राम, सोनी लोहिया पुत्री स्व. पूरन राम व पंकज ने सात लोगों से डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 59 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की. पुलिस ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर धारा 420 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया.

इस दौरान पुलिस ने जांच की तो धीरे-धीरे कई परतें खुलती गई. पुलिस की जांच में पता चला कि तीनों आरोपियों ने 7 लोगों से नहीं, बल्कि कुल 26 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 54 लाख 44 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है. इस संबंध में थाना जाजरदेवल और थाना जौलजीबी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस ने यूपी के नशा तस्कर को दबोचा, स्मैक के साथ गदरपुर से किया अरेस्ट

पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को साइबर सेल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट की मदद से पंकज सिंह सामंत पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी बपरौला छतरपुर दिल्ली को छतरपुर से ही गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था. पंकज सिंह ही उक्त मामले में मुख्य आरोपी है.

शातिर ठग दिल्ली से गिरफ्तार

पिथौरागढ़: पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से 1 करोड़ 54 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को दिल्ली के छतरपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी पिथौरागढ़ पुलिस का ₹10 हजार का इनामी अपराधी था. आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था, इसलिए पुलिस को आरोपी को दबोचने में समय लगा. फिलहाल आरोपी के दो अन्य साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 15 जुलाई 2023 को जगदीश चंद्र निवासी बजेटी पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि धनेश लोहिया पुत्र स्व. पूरन राम, सोनी लोहिया पुत्री स्व. पूरन राम व पंकज ने सात लोगों से डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 59 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की. पुलिस ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर धारा 420 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया.

इस दौरान पुलिस ने जांच की तो धीरे-धीरे कई परतें खुलती गई. पुलिस की जांच में पता चला कि तीनों आरोपियों ने 7 लोगों से नहीं, बल्कि कुल 26 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 54 लाख 44 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है. इस संबंध में थाना जाजरदेवल और थाना जौलजीबी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस ने यूपी के नशा तस्कर को दबोचा, स्मैक के साथ गदरपुर से किया अरेस्ट

पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को साइबर सेल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट की मदद से पंकज सिंह सामंत पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी बपरौला छतरपुर दिल्ली को छतरपुर से ही गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था. पंकज सिंह ही उक्त मामले में मुख्य आरोपी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.