पिथौरागढ़: कोरोना वायरस को लेकर सरकार की एडवाइजरी के बावजूद पिथौरागढ़ में कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में एक जगह पर डटे हुए हैं. जनरल-ओबीसी कर्मचारी प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं. बता दें कि बीते दिनों सरकार ने बड़े धरने-प्रदर्शनों पर कोरोना के संक्रमण को देखते हुए रोक लगा दी थी. लेकिन, सरकार का यह प्रयास भी कर्मचारियों के आंदोलन को रोक नहीं पा रहा है.
बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एक स्थान पर 50 से अधिक लोगों को एक स्थान पर एकत्रित होने पर रोक लगा दी है. लेकिन, इस एडवाइजरी का सामान्य-ओबीसी कर्मचारियों के आंदोलन पर कोई खासा फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. जिसको लेकर पिथौरागढ़ में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी धरना-प्रदर्शन पर डटे हुए हैं. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के परिजनों ने भी आंदोलन में हिस्सा लिया. सामान्य-ओबीसी संघ का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर सभी कर्मचारी सतर्क हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारी संघ किसी कीमत पर आंदोलन स्थगित नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- गैरसैंण पर बोले CM रावत- पहाड़ी राज्यों के अनुभव से बनेगा विकास का रोड मैप
वहीं, कर्मचारी संघ का कहना है कि वो 50 से कम लोगों के अलग-अलग ग्रुप बनाकर आंदोलन करेंगे. जिससे आंदोलन को और अधिक तेज किया जा सके.