पिथौरागढ़: कोरोना संकट के कारण सीमांत जिले में पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो गया है. सभी होटल बंद पड़े हैं. होटल व्यवसायियों को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. पिथौरागढ़ जिले के चौकोड़ी, पाताल भुवनेश्वर और मुनस्यारी में बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. इन प्रमुख स्थलों में होटलों के अलावा कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह भी हैं. कोरोना कर्फ्यू के कारण पर्यटन व्यवसाय भी पूरी तरह चौपट हो गया है.
कोरोना कर्फ्यू के चलते होटल व्यवसायों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. व्यापार संघ ने सरकार से तत्काल आर्थिक पैकेज देने की मांग की है. कोरोना कर्फ्यू के चलते सभी होटल और पर्यटक आवास गृह बंद पड़े हैं. होटल व्यवसाय को प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा है.
पढ़ें: नई भर्तियों से नाराज हुआ नर्सिंग स्टाफ, सरकार को दिया सामूहिक इस्तीफे का अल्टीमेटम
होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी राकेश देवलाल ने बताया कि होटलों में ताले लटकने से पिथौरागढ़ जिले में होटल व्यवसायियों को प्रतिदिन 40 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है. व्यापार संघ से सरकार से बिजली और पानी के बिल में आंशिक छूट देने की मांग की है.