पिथौरागढ़: होली के बाद कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में आ गयी है. शनिवार को कांग्रेस से जुड़े सभी अनुसांगिक संगठनों ने जिला कार्यालय में बैठक आयोजित कर लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव के साथ ही सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पढ़ें-25 मई नहीं अब एक जून से खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, 20 फीट से ज्यादा जमी है बर्फ
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस ने कसरत शुरू कर दी है. आज कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई संयुक्त बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनाव से जुड़े टिप्स दिए गए. इस मौके पर कांग्रेसी वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के सभी अनुसांगिक संगठनों से जुड़े लोगों को घर-घर जाकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से रूबरू कराने की जरूरत है. वक्ताओं ने कहा कि इस बार के चुनावों में सभी को साथ मिलकर मजदूर, किसान, युवा और लोकतंत्र विरोधी सरकार का तख्ता पलट करना है.
पढ़ें-अजय भट्ट बोले- हरीश रावत का उनसे दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं, सदन में भी नहीं टिक पाते थे आगे
इस मौके पर पूर्व कांग्रेसी विधायक मयूख महर ने कहा कि भाजपा ने 5 साल के कार्यकाल में देश को बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, आर्थिक और लोकतांत्रिक संकट की ओर धकेला है. उन्होंने कहा कि वे सरकार की गरीब विरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और जनविरोधी सरकार का तख्ता पलट करेंगे.