बेरीनाग: पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग के पुरानाथल में लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक नारायण राम की अगुवाई में सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने पुरानाथल में एकत्रित हुए. इस दौरान जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
नारायण राम ने कहा कि सरकार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस को महंगा कर आम लोगों को परेशान कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने चिंता जताई कि केंद्र और प्रदेश सरकार गैस, पेट्रोल महंगाई पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. कई बार सरकार को ज्ञापन प्रेषित भी किया जा चुका है, लेकिन महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, 20 और 22 फरवरी को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है. उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश के सभी जिला, शहर ब्लॉक एवं नगर मुख्यालय में विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि सरकार ने 10 दिन के भीतर 70 से 75 रुपये गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई से पहले ही त्रस्त जनता के ऊपर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है.