ETV Bharat / state

तहसीलदार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़ में तहसीलदार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने थल के तहसीलदार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

congress protest
कांग्रेस प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 6:44 PM IST

पिथौरागढ़: कांग्रेसियों ने थल के तहसीलदार पर अभ्रदता का आरोप लगाते हुए डीएम ऑफिस में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आपदा प्रभावितों के मुद्दे को लेकर कार्यकर्ता तहसीलदार के पास गए थे लेकिन, तहसीलदार ने समस्या सुनने के बजाय उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं विरोध जताने पर लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

तहसीलदार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन.

शनिवार को तहसीलदार की तत्काल बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेसियों ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय के आगे जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार पर जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता करने और सोशल मीडिया कर्मियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया है. साथ ही तहसीलदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः गैरसैंण में नवजात और प्रसूता की मौत पर NSUI में आक्रोश , फूंका CM का पुतला

कांग्रेसियों का कहना है कि 18 अगस्त को थल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बलतिर गांव की समस्या को लेकर जब तहसीलदार से वार्ता करने गए तो तहसीलदार ने जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. यही नहीं सोशल मीडिया पर ये बात रखने पर कई कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजा गया है, जो कि बेलगाम हो चुकी नौकरशाही का जीता जागता उदाहरण है. प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को जल्द बर्खास्त न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

पिथौरागढ़: कांग्रेसियों ने थल के तहसीलदार पर अभ्रदता का आरोप लगाते हुए डीएम ऑफिस में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आपदा प्रभावितों के मुद्दे को लेकर कार्यकर्ता तहसीलदार के पास गए थे लेकिन, तहसीलदार ने समस्या सुनने के बजाय उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं विरोध जताने पर लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

तहसीलदार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन.

शनिवार को तहसीलदार की तत्काल बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेसियों ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय के आगे जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार पर जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता करने और सोशल मीडिया कर्मियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया है. साथ ही तहसीलदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः गैरसैंण में नवजात और प्रसूता की मौत पर NSUI में आक्रोश , फूंका CM का पुतला

कांग्रेसियों का कहना है कि 18 अगस्त को थल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बलतिर गांव की समस्या को लेकर जब तहसीलदार से वार्ता करने गए तो तहसीलदार ने जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. यही नहीं सोशल मीडिया पर ये बात रखने पर कई कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजा गया है, जो कि बेलगाम हो चुकी नौकरशाही का जीता जागता उदाहरण है. प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को जल्द बर्खास्त न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.