पिथौरागढ़: कांग्रेसियों ने थल के तहसीलदार पर अभ्रदता का आरोप लगाते हुए डीएम ऑफिस में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आपदा प्रभावितों के मुद्दे को लेकर कार्यकर्ता तहसीलदार के पास गए थे लेकिन, तहसीलदार ने समस्या सुनने के बजाय उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं विरोध जताने पर लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
शनिवार को तहसीलदार की तत्काल बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेसियों ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय के आगे जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार पर जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता करने और सोशल मीडिया कर्मियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया है. साथ ही तहसीलदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः गैरसैंण में नवजात और प्रसूता की मौत पर NSUI में आक्रोश , फूंका CM का पुतला
कांग्रेसियों का कहना है कि 18 अगस्त को थल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बलतिर गांव की समस्या को लेकर जब तहसीलदार से वार्ता करने गए तो तहसीलदार ने जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. यही नहीं सोशल मीडिया पर ये बात रखने पर कई कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजा गया है, जो कि बेलगाम हो चुकी नौकरशाही का जीता जागता उदाहरण है. प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को जल्द बर्खास्त न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.