पिथौरागढ़: उत्तराखंड की हॉट सीट पिथौरागढ़ सीट पर विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. इसके लिए बीजेपी ने दिवंगत प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को टिकट दिया है, तो वहीं अब कांग्रेस अपने कद्दावर नेता मयूख महर को मनाने में जुट गई है. महर स्वास्थ्य का हवाला देकर लगातार चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं.
महर को मनाने पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन वे स्वास्थ्य कारणों के चलते चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 3 नवंबर तक का समय मांगा है. वहीं, कार्यकर्ताओं के मान-मनोबल के बाद कयास लगाए जा रहे है कि मयूख महर चुनाव लड़ने के लिए राजी हो सकते है.
बता दें कि प्रकाश पंत की मौत के बाद मयूख महर ने ये साफ कर दिया था कि प्रकाश पंत के परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ता है तो वे दावेदारी नहीं करेंगे. वहीं भाजपा ने उपचुनाव के लिए स्वर्गीय प्रकाश पंत की पत्नी को उम्मीदवार तय किया है.
पढ़ें: स्टिंग मामले को लेकर CBI के खिलाफ मोर्चा खोलेगी कांग्रेस, हरदा के बारे में जानेंगे लोगों की राय
गौरतलब है कि मयूख महर पहले भी पिथौरागढ़ से विधायक रह चुके हैं. यही कारण है कि पार्टी उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है. हालांकि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में वे बीजेपी के दिवंगत प्रकाश पंत से हार गए थे. बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी किसी और प्रत्याशी की ओर नहीं देख रही.