पिथौरागढ़: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि दी. हुड़ेती गांव में कांग्रेस के सौ साल पुराने कार्यालय में राष्ट्रपिता को जोशी ने याद किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई का केंद्र रहा कांग्रेस का ऐतिहासिक कार्यालय आज भी प्रेरणा देता है. साथ ही उन्होंने लोगों से महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया.
पिथौरागढ़ में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय से सटे ग्राम हुड़ेती स्थित कांग्रेस कार्यालय में गांधी जी के जीवन के बारे में एक गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान गांधी जी की याद में कुछ समय का मौन भी रखा गया. पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें: अब बेझिझक आइए उत्तराखंड, रजिस्ट्रेशन की बाध्यता हुई खत्म
इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ये वही कार्यालय है, जहां से स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाई गई थी. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कृष्णानंद उप्रेती ने इस कार्यालय की स्थापना की थी. यहीं से कुली बेगार प्रथा को हटाने का संकल्प लिया गया था. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उस दौर में इस कार्यालय में कांग्रेस की तमाम बैठक और कार्यक्रमों का संचालन किया जाता था, जिससे देश की आजादी की लड़ाई को जिले में जन-जन तक पहुंचाया गया था.