ETV Bharat / state

पहली बार बेरीनाग के मुवानी पहुंचा कोई मुख्यमंत्री, CM धामी ने मुवानी आश्रम और शेर सिंह कार्की स्कूल को दिए 50 लाख - जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा

पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने बेरीनाग के मुवानी गांव का दौरा किया है. अपने दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुवानी आश्रम और शेर सिंह कार्की स्कूल को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 10:29 PM IST

CM धामी ने मुवानी आश्रम और शेर सिंह कार्की स्कूल को दिए 50 लाख.

बेरीनाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार बेरीनाग के मुवानी क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार स्कूल के भाऊराव देवरस नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम धामी के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद रहें.

इस मौके पर भगत सिंह कोश्यारी ने शेर सिंह कार्की को सर्वोदय नेता बताया और कहा कि वो सच्चे मानव की सेवा करने वाले महान हस्ती थे. उनकी स्मृति में विद्या भारती से संबद्ध प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल से संचालित इस स्कूल को प्रदेश में सबसे आदर्श स्कूल बनाना है. राज्य की तरक्की के लिए सभी लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना अति आवश्यक बताया. उन्होंने महिला आश्रम को पुनर्जीवित करने की भी आवश्यकता को बल दिया.

  • हमारी सरकार ने प्रदेश में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने का निर्णय लिया है। देवभूमि में लैंड ज़िहाद जैसा महापाप नहीं होने दिया जाएगा। pic.twitter.com/YxY18LIyEK

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुवानी की जनता को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सभी लोगों को आगे आकर काम करना होगा. प्रदेश में महिलाएं विभिन्न महिला समूहों के द्वारा स्वरोजगार कर, स्वालंबन होकर आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने का उत्कृष्ठ कार्य करते हुए प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. उन्होंने लोगों को प्रदेश की नई खेल नीति, नई शिक्षा नीति को लागू की बात बताई. इसके साथ ही प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द लागू करने की बात भी दोहराई और धर्मांतरण पर भी विधेयक पारित करने की बात कही है.

स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश की सभी परीक्षाओं में नकल पर कठोर कानून लागू किया गया है. जिससे प्रदेश में पूरी पारदर्शिता के साथ सभी प्रतियोगी परीक्षा संपन्न हो सके और प्रतिभावान हर गरीब छात्रों को नौकरी मिल सके. सीएम धामी ने मंच से बोलते हुए मुवानी आश्रम और शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार स्कूल के उत्थान के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: अतीक अहमद की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट, सीएम धामी का सुरक्षा घेरा होगा मजबूत

इसी के साथ मुवानी के रमतड़ के पास मोटर पुल, डिग्री कॉलेज की सड़क पर डामरीकरण, भंडारी गांव से बोकटा की सड़क पर डामरीकरण, राजकीय इंटर कॉलेज के पुराने भवन का जीर्णोद्वार के लिए धनराशि स्वीकृति करने के साथ शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार स्कूल के खेल मैदान का शीघ्र शासन स्तर पर डीपीआर तैयार की घोषणा भी की. मुवानी के क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलदीप बिष्ट ने सीएम को मुवानी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. इसके साथ ही थल के विभिन्न मांगों को लेकर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष कौस्तुभानंद जोशी एवं व्यापार मंडल ने थल में विकासखंड खोलने की मांग, डिग्री कॉलेज, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकरण, आईटीआई भवन का निर्माण करने संबंध में सीएम को ज्ञापन सौंपा है.

मुवानी क्षेत्र के लोगों ने पहली बार देखा सीएम: बेरीनाग, डीडीहाट कनालीछीना विकासखंड की सीमा पर स्थित मुवानी कस्बे में आज तक कोई सीएम दौरा नहीं किया. पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्यमंत्री पहुंचने वाले पहले सीएम हैं. सीएम के दौरे को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना रहा. इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने सीएम पुष्कर धामी के एक वर्ष के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया और जिले में चलाई जा रही विकास योजनाओं को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया.

CM धामी ने मुवानी आश्रम और शेर सिंह कार्की स्कूल को दिए 50 लाख.

बेरीनाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार बेरीनाग के मुवानी क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार स्कूल के भाऊराव देवरस नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम धामी के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद रहें.

इस मौके पर भगत सिंह कोश्यारी ने शेर सिंह कार्की को सर्वोदय नेता बताया और कहा कि वो सच्चे मानव की सेवा करने वाले महान हस्ती थे. उनकी स्मृति में विद्या भारती से संबद्ध प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल से संचालित इस स्कूल को प्रदेश में सबसे आदर्श स्कूल बनाना है. राज्य की तरक्की के लिए सभी लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना अति आवश्यक बताया. उन्होंने महिला आश्रम को पुनर्जीवित करने की भी आवश्यकता को बल दिया.

  • हमारी सरकार ने प्रदेश में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने का निर्णय लिया है। देवभूमि में लैंड ज़िहाद जैसा महापाप नहीं होने दिया जाएगा। pic.twitter.com/YxY18LIyEK

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुवानी की जनता को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सभी लोगों को आगे आकर काम करना होगा. प्रदेश में महिलाएं विभिन्न महिला समूहों के द्वारा स्वरोजगार कर, स्वालंबन होकर आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने का उत्कृष्ठ कार्य करते हुए प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. उन्होंने लोगों को प्रदेश की नई खेल नीति, नई शिक्षा नीति को लागू की बात बताई. इसके साथ ही प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द लागू करने की बात भी दोहराई और धर्मांतरण पर भी विधेयक पारित करने की बात कही है.

स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश की सभी परीक्षाओं में नकल पर कठोर कानून लागू किया गया है. जिससे प्रदेश में पूरी पारदर्शिता के साथ सभी प्रतियोगी परीक्षा संपन्न हो सके और प्रतिभावान हर गरीब छात्रों को नौकरी मिल सके. सीएम धामी ने मंच से बोलते हुए मुवानी आश्रम और शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार स्कूल के उत्थान के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: अतीक अहमद की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट, सीएम धामी का सुरक्षा घेरा होगा मजबूत

इसी के साथ मुवानी के रमतड़ के पास मोटर पुल, डिग्री कॉलेज की सड़क पर डामरीकरण, भंडारी गांव से बोकटा की सड़क पर डामरीकरण, राजकीय इंटर कॉलेज के पुराने भवन का जीर्णोद्वार के लिए धनराशि स्वीकृति करने के साथ शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार स्कूल के खेल मैदान का शीघ्र शासन स्तर पर डीपीआर तैयार की घोषणा भी की. मुवानी के क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलदीप बिष्ट ने सीएम को मुवानी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. इसके साथ ही थल के विभिन्न मांगों को लेकर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष कौस्तुभानंद जोशी एवं व्यापार मंडल ने थल में विकासखंड खोलने की मांग, डिग्री कॉलेज, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकरण, आईटीआई भवन का निर्माण करने संबंध में सीएम को ज्ञापन सौंपा है.

मुवानी क्षेत्र के लोगों ने पहली बार देखा सीएम: बेरीनाग, डीडीहाट कनालीछीना विकासखंड की सीमा पर स्थित मुवानी कस्बे में आज तक कोई सीएम दौरा नहीं किया. पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्यमंत्री पहुंचने वाले पहले सीएम हैं. सीएम के दौरे को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना रहा. इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने सीएम पुष्कर धामी के एक वर्ष के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया और जिले में चलाई जा रही विकास योजनाओं को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया.

Last Updated : Apr 17, 2023, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.