ETV Bharat / state

शिक्षक को नाबालिग छात्रा से आशिकी करना पड़ा भारी, पहुंचा हवालात - Case filed against teacher under POCSO Act

पिथौरागढ़ में गुरु शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग ने टीचर पर अश्लील फोटो वीडियो मांगने का आरोप लगाए हैं. जैसे ही परिजनों को इस बात की जानकारी लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 27, 2023, 2:41 PM IST

Updated : May 27, 2023, 3:31 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ में शिक्षक के पेशे को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शिक्षक ने गुरु की गरिमा को तार-तार करते हुए नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत कर डाली. फिर क्या छात्रा ने अपने साथ हुई घटना को परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि शिक्षक छात्रा से निजी फोटो और वीडियो मांग रहा था, जिसके बाद छात्रा काफी डरी- सहमी थी.

पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में परिजनों ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि छात्रा को पढ़ाने वाला शिक्षक छात्रा के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज कर उसका निजी फोटो और वीडियो मांग रहा था. यही नहीं शिक्षक छात्रा को धमकी दे रहा था कि अगर वह अपना निजी फोटो, वीडियो नहीं भेजा तो उसको परीक्षा में फेल कर देगा. ऐसा ना करने पर टीचर ने उसे जान मारने की भी धमकी दी. जिसके बाद छात्रा काफी डरी सहमी हुई थी.
पढ़ें-ऊर्जा निगम के जेई पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

टीचर की हरकत से तंग आकर छात्रा ने परिजनों को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे, आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक निवासी उधमसिंह नगर सितारगंज हाल निवासी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पिथौरागढ़: सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ में शिक्षक के पेशे को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शिक्षक ने गुरु की गरिमा को तार-तार करते हुए नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत कर डाली. फिर क्या छात्रा ने अपने साथ हुई घटना को परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि शिक्षक छात्रा से निजी फोटो और वीडियो मांग रहा था, जिसके बाद छात्रा काफी डरी- सहमी थी.

पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में परिजनों ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि छात्रा को पढ़ाने वाला शिक्षक छात्रा के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज कर उसका निजी फोटो और वीडियो मांग रहा था. यही नहीं शिक्षक छात्रा को धमकी दे रहा था कि अगर वह अपना निजी फोटो, वीडियो नहीं भेजा तो उसको परीक्षा में फेल कर देगा. ऐसा ना करने पर टीचर ने उसे जान मारने की भी धमकी दी. जिसके बाद छात्रा काफी डरी सहमी हुई थी.
पढ़ें-ऊर्जा निगम के जेई पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

टीचर की हरकत से तंग आकर छात्रा ने परिजनों को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे, आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक निवासी उधमसिंह नगर सितारगंज हाल निवासी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Last Updated : May 27, 2023, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.