ETV Bharat / state

पुलिस कर्मी की सरेआम फाड़ी वर्दी, कांग्रेस नेता समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पिथौरागढ़ में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट मामले में कांग्रेसी नेता समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Fight with policemen
कांग्रेस नेता समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : May 19, 2020, 7:09 AM IST

पिथौरागढ़: सिल्थाम चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के आरोप में कांग्रेस नेता सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बीते रविवार की रात कांग्रेसी नेता दीपक लुंठी के साथ पुलिसकर्मियों की कहासूनी हुई थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कांग्रेस नेता समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज.

लॉकडाउन का उल्लंघन कर सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी के साथ मारपीट के आरोप में कांग्रेस नेता दीपक लुंठी समेत 6 अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस घटना के दौरान पुलिस के जवानों के साथ मारपीट, वर्दी फाड़ने और लॉकडाउन तोड़ने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें: युवक ने वीडियो में दिखायी क्वारंटाइन सेंटर की हकीकत, पटवारी ने दी धमकी

पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सभी अभियुक्त सिल्थाम तिराहे पर अनावश्यक रूप से घूम रहे थे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे अनावश्यक घूमने का कारण पूछा. जिसके बाद अभियुक्तों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और कॉन्स्टेबल प्रवीण राय से हाथापाई कर वर्दी फाड़ दी.

पिथौरागढ़ सीओ आरएस रौतेला ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ धारा 186/188/147/269/332/353/504/506 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पिथौरागढ़: सिल्थाम चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के आरोप में कांग्रेस नेता सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बीते रविवार की रात कांग्रेसी नेता दीपक लुंठी के साथ पुलिसकर्मियों की कहासूनी हुई थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कांग्रेस नेता समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज.

लॉकडाउन का उल्लंघन कर सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी के साथ मारपीट के आरोप में कांग्रेस नेता दीपक लुंठी समेत 6 अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस घटना के दौरान पुलिस के जवानों के साथ मारपीट, वर्दी फाड़ने और लॉकडाउन तोड़ने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें: युवक ने वीडियो में दिखायी क्वारंटाइन सेंटर की हकीकत, पटवारी ने दी धमकी

पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सभी अभियुक्त सिल्थाम तिराहे पर अनावश्यक रूप से घूम रहे थे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे अनावश्यक घूमने का कारण पूछा. जिसके बाद अभियुक्तों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और कॉन्स्टेबल प्रवीण राय से हाथापाई कर वर्दी फाड़ दी.

पिथौरागढ़ सीओ आरएस रौतेला ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ धारा 186/188/147/269/332/353/504/506 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.