पिथौरागढ़: सिल्थाम चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के आरोप में कांग्रेस नेता सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बीते रविवार की रात कांग्रेसी नेता दीपक लुंठी के साथ पुलिसकर्मियों की कहासूनी हुई थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लॉकडाउन का उल्लंघन कर सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी के साथ मारपीट के आरोप में कांग्रेस नेता दीपक लुंठी समेत 6 अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस घटना के दौरान पुलिस के जवानों के साथ मारपीट, वर्दी फाड़ने और लॉकडाउन तोड़ने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें: युवक ने वीडियो में दिखायी क्वारंटाइन सेंटर की हकीकत, पटवारी ने दी धमकी
पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सभी अभियुक्त सिल्थाम तिराहे पर अनावश्यक रूप से घूम रहे थे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे अनावश्यक घूमने का कारण पूछा. जिसके बाद अभियुक्तों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और कॉन्स्टेबल प्रवीण राय से हाथापाई कर वर्दी फाड़ दी.
पिथौरागढ़ सीओ आरएस रौतेला ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ धारा 186/188/147/269/332/353/504/506 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.