पिथौरागढ़: आजादी का अमृत महोत्सव और नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत जिले के सीमांत विकासखण्ड मूनाकोट के राजकीय इंटर कालेज गोड़ीहाट में एक दिवसीय 'नदी उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने दीप प्रज्वलित कर नदी उत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वहीं क्षेत्र की महिलाओं ने झोड़ा-चाचरी (खेल) लगाकर स्थानीय संस्कृति का प्रदर्शन किया.
इस मौके पर जनता को सम्बोधित करते हुए पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नदी उत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों को भी स्वच्छ किया जा रहा है. साथ ही धारों को संरक्षित और पुनर्जीवित करने के लिए भी कार्य किये जा रहे हैं.
पढ़ें: विजय संकल्प यात्रा में जनसमूह देख गदगद हुए CM धामी, कहा- 2022 में BJP की जीत सुनिश्चित
उन्होंने कहा कि जल स्रोतों को रिचार्ज करने के लिए जल संरक्षण, संवर्धन एवं पौधरोपण जैसे विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर शौचालय निर्मित हो गये हैं और हर घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों की सहभागिता जरूरी है. इस मौके पर पेयजल मंत्री ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज गौड़ीहाट में बने कम्प्यूटर कक्ष का भी लोकार्पण किया.