ETV Bharat / state

IMPACT: बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज में नहीं लगेगा ताला, 15 सीटें भी बढ़ी - बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज मामले में प्राविधिक शिक्षा विभाग गंभीर

बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज अब बंद नहीं होगा. बल्कि, प्राविधिक शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं. साथ ही यहां पर अतिरिक्त 15 सीटें भी स्वीकृत कर दी गई है. इसके साथ ही अब सीटें बढ़कर 40 हो गई है.

berinag polytechnic college
बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:19 PM IST

बेरीनागः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. ईटीवी ने बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज को छात्र संख्या कम होने का हवाला देकर बंद करने के फरमान को प्रमुखता से उठाया था. खबर दिखाए जाने के बाद प्राविधिक शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है. साथ ही उन्होंने कॉलेज में सीटें बढ़ाने के संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही यहां पर प्रवेश प्रकिया भी शुरू करने के आदेश दिए हैं.

गौर हो कि बेरीनाग में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज को लेकर बीते दो हफ्ते पहले प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से छात्र संख्या कम होने के कारण बंद करने के आदेश दिए थे. जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर विरोध होने के साथ कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन तक किया था. प्रदेश सरकार पर रोजगारपरक और तकनीकी शिक्षा से यहां के छात्र छात्रों को वंचित करने का आरोप भी लगा था. कॉलेज को बंद करने के निर्णय को लेकर सरकार पशोपेश में आ गई थी. आखिर में सरकार को अपने फैसले को वापस लेना पड़ा है.

ये भी पढ़ेंः पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद होने से कांग्रेसियों में आक्रोश, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

बता दें कि बेरीनाग में बीते सात सालों से कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में ही पढ़ाई चल रही थी. यहां पर 25 सींटे रखी गई थी. कॉलेज बंद होने के आदेश के बाद ईटीवी भारत ने मामले को प्रमुखता के साथ चलाया था. जिसके बाद बीते मंगलवार को निदेशक प्राविधिक शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों में सीटे बढ़ाने के साथ कक्षाएं शुरू करने के आदेश जार कर दिए हैं. जिसके तहत बेरीनाग कॉलेज में भी 15 सीटें बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही कॉलेज में अब 40 सीटें हो गई है. अभी तक यहां पर 25 सीटें ही स्वीकृत थी.

गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला ने पॉलिटेक्निक कॉलेज को लेकर सीएम त्रिवेंद्र को पत्र भेजने के साथ वार्ता भी की थी. उन्होने कॉलेज को बंद नहीं करने और यहां पर अतिरिक्त सींटे बढ़ाने व ट्रेड खोलने की सहमती दी थी. जिस पर प्राविधिक शिक्षा विभाग ने कॉलेज में सीटें बढ़ाने के संदर्भ में आदेश जारी करने के साथ ही यहां पर प्रवेश प्रकिया शुरू करने को कहा है. वहीं, नए भवन को हस्तांतरण करने के लिए विभाग को आदेश कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद करने को लेकर कांग्रेसियों का चढ़ा पारा, प्रदर्शन कर जताया विरोध

बेरीनाग के पॉलिटेक्निक कॉलेज के बंद होने को लेकर चल रही चर्चाओं में अब विराम लग गया है. एक बार फिर से यहां पर कॉलेज की सीटें बढ़ने से लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब यहां के छात्र-छात्राओं को इस कॉलेज का लाभ मिलेगा.

कब होगा भवन का हस्तांतरण
बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज अभी भी जीआईसी बेरीनाग के भवन में अस्थायी रूप से संचालित हो रहा है. देवीनगर में 5 करोड़ 96 लाख की लागत से यूपी निर्माण निगम ने तीन साल पहले भवन का निर्माण कर दिया था, लेकिन अभी तक भवन का हस्तांतरण नहीं हो पाया है.

बेरीनागः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. ईटीवी ने बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज को छात्र संख्या कम होने का हवाला देकर बंद करने के फरमान को प्रमुखता से उठाया था. खबर दिखाए जाने के बाद प्राविधिक शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है. साथ ही उन्होंने कॉलेज में सीटें बढ़ाने के संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही यहां पर प्रवेश प्रकिया भी शुरू करने के आदेश दिए हैं.

गौर हो कि बेरीनाग में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज को लेकर बीते दो हफ्ते पहले प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से छात्र संख्या कम होने के कारण बंद करने के आदेश दिए थे. जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर विरोध होने के साथ कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन तक किया था. प्रदेश सरकार पर रोजगारपरक और तकनीकी शिक्षा से यहां के छात्र छात्रों को वंचित करने का आरोप भी लगा था. कॉलेज को बंद करने के निर्णय को लेकर सरकार पशोपेश में आ गई थी. आखिर में सरकार को अपने फैसले को वापस लेना पड़ा है.

ये भी पढ़ेंः पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद होने से कांग्रेसियों में आक्रोश, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

बता दें कि बेरीनाग में बीते सात सालों से कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में ही पढ़ाई चल रही थी. यहां पर 25 सींटे रखी गई थी. कॉलेज बंद होने के आदेश के बाद ईटीवी भारत ने मामले को प्रमुखता के साथ चलाया था. जिसके बाद बीते मंगलवार को निदेशक प्राविधिक शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों में सीटे बढ़ाने के साथ कक्षाएं शुरू करने के आदेश जार कर दिए हैं. जिसके तहत बेरीनाग कॉलेज में भी 15 सीटें बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही कॉलेज में अब 40 सीटें हो गई है. अभी तक यहां पर 25 सीटें ही स्वीकृत थी.

गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला ने पॉलिटेक्निक कॉलेज को लेकर सीएम त्रिवेंद्र को पत्र भेजने के साथ वार्ता भी की थी. उन्होने कॉलेज को बंद नहीं करने और यहां पर अतिरिक्त सींटे बढ़ाने व ट्रेड खोलने की सहमती दी थी. जिस पर प्राविधिक शिक्षा विभाग ने कॉलेज में सीटें बढ़ाने के संदर्भ में आदेश जारी करने के साथ ही यहां पर प्रवेश प्रकिया शुरू करने को कहा है. वहीं, नए भवन को हस्तांतरण करने के लिए विभाग को आदेश कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद करने को लेकर कांग्रेसियों का चढ़ा पारा, प्रदर्शन कर जताया विरोध

बेरीनाग के पॉलिटेक्निक कॉलेज के बंद होने को लेकर चल रही चर्चाओं में अब विराम लग गया है. एक बार फिर से यहां पर कॉलेज की सीटें बढ़ने से लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब यहां के छात्र-छात्राओं को इस कॉलेज का लाभ मिलेगा.

कब होगा भवन का हस्तांतरण
बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज अभी भी जीआईसी बेरीनाग के भवन में अस्थायी रूप से संचालित हो रहा है. देवीनगर में 5 करोड़ 96 लाख की लागत से यूपी निर्माण निगम ने तीन साल पहले भवन का निर्माण कर दिया था, लेकिन अभी तक भवन का हस्तांतरण नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.