पिथौरागढ़: चौकोड़ी में लॉकडाउन के बाद से 27 बंगाली पर्यटक फंसे हुए हैं. इन पर्यटकों में कुछ बीमार हैं तो कुछ मानसिक रूप से परेशान हैं. लंबे समय से होटल में रहने की वजह से पर्यटकों के पास पैसे खत्म हो गए हैं. ऐसे में पर्यटकों ने राज्य सरकार से वापस घर भेजने की गुहार लगाई है. 27 सैलानियों के इस ग्रुप में कई वरिष्ठ नागरिक और बच्चे भी शामिल हैं. बंगाली पर्यटकों का दल बीते 22 मार्च से चौकोड़ी में फंसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN में छूट को लेकर संशय? जानिए किन चीजों पर मिलेगी छूट
लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड के विभिन्न पर्यटन स्थलों में सैलानी फंसे हुए हैं. पिथौरागढ़ के चौकोड़ी में बंगाली पर्यटकों का 27 सदस्यीय दल पिछले एक महीने से फंसा हुआ है. फंसे पर्यटकों ने सरकार से किसी भी कीमत पर घर पहुंचाने की अपील की है. सैलानियों का कहना है कि उनके ग्रुप में कई लोग बीमार हैं. जिनकी दवाई की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. उन्हें मदद के नाम पर अभी तक सिर्फ 3 दिन का राशन दिया गया है.
हर साल गर्मियों में बड़ी संख्या में सैलानी उत्तराखंड के पहाड़ों का रूख करते हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन अगर फंसे बंगाली पर्यटकों की सुध नहीं लेती है. तो इससे प्रदेश की पर्यटन छवि पर खराब असर पड़ेगा.